Saturday, September 7, 2024
HomeHealth & Fitnessआईलाइनर को रिमूव करने में यह टिप्स आपकी करेंगे मदद, जानें कैसे...

आईलाइनर को रिमूव करने में यह टिप्स आपकी करेंगे मदद, जानें कैसे हटाएं – Viral News

औमतार पर महिलाओं को मेकअप करना बेहद पसंद होता है। मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए आंखो पर आईलाइनर लगाना काफी जरुरी होता है। मेकअप का अहम हिस्सा आईलाइनर होता है। चाहे नो मेकअप लुक हो, सिंपल मेकअप, हैवी मेकअप या मिनिमल मेकअप लुक, इन सब में आईलाइर लगाना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। हालांकि, एक बार लाइनर लग जाए तो इसे छुटाना काफी मुश्किल होता है। अगर आप आईलाइनर को सही तरह से साफ नहीं करते हैं तो इसके कारण आपको कई सारी परेशानी हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे आईलाइनर को रिमूव करें।
कॉटन पैड का यूज करें
अगर आप मेकअप को रिमूव करने के दौरान कॉटन पैड का यूज करती हैं, तो वहीं आप कॉटन पैड की मदद से आईलाइनर को रिमूव कर सकती हैं। वहीं इसके लिए थोड़ा-सा माईसैलर वॉटर कॉटन पैड लगाएं और इसके बाद हलके से आईलाइनर को हटा ले।
इस तरह से करें इस्तेमाल
– कॉटन पैड पर मेकअप रिमूवर/माईसैलर वॉटर लगाएं।
– फिर इसे अप्लाई करें।
– इसके बाद इसे साफ कर लें।
तेल का करें प्रयोग
 आईलाइनर का हटाने के लिए आप नारियल का तेल यूज कर सकते हैं। नारियल तेल जहां त्वचा के लिए मॉइश्चराइज करता है तो आईलाइनर को रिमूव करने में उपयोगी है। अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप नारियल तेल का करें प्रयोग।
इस तरह से करें इस्तेमाल
-कॉटन पैड को तेल में भिगो लें।
– आंखों पर हल्के से अप्लाई करें।
– कुछ समय बाद आईलाइनर हल्के से साफ करें।
इन बातों का रखें ख्याल
– आप जब आईलाइनर को साफ करें त्वचा पर जोर न डालें।
– हल्के हाथों से लाइनर को हटाएं।
– आईलाइनर वाटरप्रूफ है तो ऑयल-बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।
– सही आईलाइनर का इस्तेमाल करें।

#आईलइनर #क #रमव #करन #म #यह #टपस #आपक #करग #मदद #जन #कस #हटए

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments