Thursday, October 10, 2024
HomeSportsजो रूट ने फिर जड़ा शतक, फैब-4 की रेस में सबसे आगे,...

जो रूट ने फिर जड़ा शतक, फैब-4 की रेस में सबसे आगे, सचिन तेंदुलकर के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की कगार पर – Viral News

श्रीलंका के खिलाफ लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतक जड़ दिया। 33 साल के जो  शतक है। वहीं पिछले चार सालों में रूट का ये 16वा शतक है। इसके साथ ही जो रूट अब फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने 206 गेंद में 143 रनों की पारी खेली। इस दौरान रूट के बल्ले से 18 चौके निकले। 50 के अंदर दो और 100 के भीतर तीन विकेट गिरने के बाद रूट एक छोर पर चट्टान बन गए। इस तरह खराब शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 358 रन बना लिए। 
2021 से तक जो रूट शतकों के मामलों में फैब-4 में चौथे नंबर पर थे। फिर 2021 में रूट के बल्ले से 6 शतक निकले। इसके बाद अगले साल यानी 2022 में रूट ने पांच शतक जड़ डाले। हालांकि, 2023 जो रूट के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। वैसे, 2023 में इंग्लैंड ने ज्यादा टेस्ट मैच भी नहीं खेले। 2023 में रूट ने दो शतक मारे। वहीं इस साल अब तक उनके बल्ले से 3 शतक आ चुके हैं। 
फैब-4 की बात करें तो अब जो रूट 33 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम 32 शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी 32 शतक लगा चुके हैं। भारत के विराट कोहली के नाम 29 शतक ही हैं। 
फिलहाल, रूट की नजरें सचिन तेंदुलकर के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है। पहला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, और दूसरा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड, सचिन के नाम 15921 रन और 51 शतक हैं। वहीं रूट के नाम अभी 12274 रन और 33 शतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में रूट सातवें नंबर हैं। हालांकि, 199 रन और बनाते ही वह टॉप 5 में शामिल हो जाएंगे। 

#ज #रट #न #फर #जड #शतक #फब4 #क #रस #म #सबस #आग #सचन #तदलकर #क #वरलड #रकरड #टटन #क #कगर #पर

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments