Tuesday, October 15, 2024
HomeHealth & Fitnessदुर्गा पूजा में दिखना है एकदम हटके, तो इस तरह से करें...

दुर्गा पूजा में दिखना है एकदम हटके, तो इस तरह से करें बंगाली मेकअप, सबकी निगाहें आप पर होगी – Viral News

भारत में फेस्टिवल की शुरुआत होने वाली है। नवरात्रि पर्व का आरंभ 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है।  इस त्योहार की घूम पूरे भारत में दिखती है। खासतौर पर नवरात्र की रौनक गुजरात और बंगाल में अलग ही होती है। आपको बता दें कि, बंगाली लोगों के लिए षष्ठी से विजयादशमी खास होती है। इस दौरान पंडालों में भक्तिमय माहौल होता है। अगर आप भी दुर्गा पूजा के लिए खास बंगाली लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप इस साल बंगाली लुक अपनाना चाहती हैं। तो इन 3 टिप्स तो अपना लें।
चूज करें सही साड़ी 
यदि आप भी दुर्गा पूजा के लिए बंगाली लुक ट्राई करना चाहते हैं। तो आप इसे पहनें और अगर आपके पास ट्रेडिशनल साड़ी नहीं है तो आप किसी भी तरह की कॉटन साड़ी को चुन सकती हैं। लीनन की साड़ी काफी अच्छा लुक देगी। हालांकि, इसके लिए किसी हल्के रंग की साड़ी को पहनें। लाल सफेद रंग की हो तो भी अच्छा है। जब आप साड़ी सेलेक्ट कर लें तो इसे बंगाली तरीके से पहनें या ओपन पल्ले के साथ भी इसे पहन सकते हैं।
सहीं जूलरी चुनें
बंगाली लुक के लिए आप हैवी जूलरी पहन सकते हैं। अगर आप हल्की जूलरी पहनना  चाहते हैं। झुमके या फिर आप लंबे ईयररिंग्स जरुर पहनें। इसके साथ ही बंगाली शाखा पोला पहनें या फिर लाल प्लेन चूड़ी के साथ कुंदन के पतले कड़ों को पहन सकते हैं।
मेकअप लुक बेहद जरुरी और हेयर स्टाइल पर ध्यान
अगर आप मैरिड हैं तो बंगाली मेकअप में सिंदुर को जरुर शामिल करें। बंगाली लुक के लिए मेकअप ब्राइट रखें। लिप कलर के लिए भी आप लाल, गुलाबी जैसे रंग को चुन सकते हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप सेंटर पार्टिशन सबसे अच्छा माना जाता है। 

#दरग #पज #म #दखन #ह #एकदम #हटक #त #इस #तरह #स #कर #बगल #मकअप #सबक #नगह #आप #पर #हग

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments