Thursday, October 17, 2024
HomeBusinessModi Government ने त्योहारों के दौरान दी राज्यों को सौगात, अब मिले...

Modi Government ने त्योहारों के दौरान दी राज्यों को सौगात, अब मिले 1.78 लाख करोड़ रुपये – Viral News

त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है। त्योहारों के बीच ही केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात राज्यों को दी है। देश भर में मनाई जा रही दुर्गा पूजा, आने वाली दिवाली और छठ के त्योहार से पहले राज्यों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये टैक्स डिवॉल्युशन यानी टैक्स राजस्व के तौर पर जारी कर दिए है। 
 
फेस्टिव सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवांस में ही 89,086 करोड़ रुपये जारी किए है। इसे लेकर वित्त मंत्रालय ने भी प्रेस रिलीज जारी की है। इसके अनुसार केंद्र सरकार ने 10 अक्टूबर को राज्यों को 1.78,173 करोड़ रुपये टैक्स राजस्व के तौर पर जारी किए है। त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकार ने कैपिटल एक्पसेंडिचर में तेजी लाने के लिए ये कदम उठाया है। विकास और लाभकारी योजना पर होने वाले खर्च को देखते हुए एडवांस के तौर पर राज्यों को ये राशि जारी हुई है।
 
वित्त मंत्रालय का कहना है कि 1,78,173 करोड़ रुपये टैक्स राजस्व में से सर्वाधिक राशि उत्तर प्रदेश को जारी हुई है। उत्तर प्रदेश को 31,962 करोड़ रुपये दिए गए है। वहीं बिहार को 17,921 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 13,987 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल को 13,404 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 11,255 करोड़ रुपये, राजस्थान को 10,737 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिए गए है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी राशि में से तमिलनाड़ु के खाते में 7,268 करोड़ रुपये, ओडिशा के पास 8068 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 6498 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को 7211 करोड़ रुपये, पंजाब को 3220 करोड़ रुपये मिले है। छत्तीसगढ़ को 6070 करोड़ रुपये दिए गए है।

#Modi #Government #न #तयहर #क #दरन #द #रजय #क #सगत #अब #मल #लख #करड #रपय

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments