Thursday, October 10, 2024
HomeTech & GadgetsAccenture to Hire Many Workers in India for AI, Technology - Viral...

Accenture to Hire Many Workers in India for AI, Technology – Viral News

बड़ी इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल Accenture ने देश में बड़ी संख्या में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हायरिंग करने की योजना बनाई है। इस कंपनी के लगभग 7.7 लाख ग्लोबल वर्कर्स में से तीन लाख से अधिक भारतीय हैं। पिछली तिमाही में एक्सेंचर ने 24,000 से अधिक वर्कर्स को हायर किया है। 

एक्सेंचर की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Julie Sweet ने एक इनवेस्टर्स कॉल में बताया, “हम मुख्यतौर पर भारत में हायरिंग कर रहे हैं। हमारी हायरिंग की स्ट्रैटेजी में वास्तव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।” सितंबर से अगस्त के फाइनेंशियल ईयर पर चलने वाली इस कंपनी को मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में रेवेन्यू लगभग 17.4 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू से यह लगभग पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। 

Sweet ने बताया, “पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में कंपनी को जेनरेटेव AI से जुड़ी एक अरब डॉलर की बुकिंग मिली हैं। हमने पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए 81 अरब डॉलर की नई बुकिंग की हैं।” उन्होंने कहा कि एक्सेंचर जेनरेटिव AI में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रही है। कंपनी का मानना है कि यह अगले दशक की सबसे बड़े बदलाव वाली टेक्नोलॉजी होगी। Sweet ने कहा कि एक्सेंचर का मानना है कि जेनरेटिव AI को आगे बढ़ाने में बड़ी चुनौती क्लाइंट्स को डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए तैयार करने की होगी। 

पिछले कुछ महीनों में टेक्नोलॉजी से जुड़ी बहुत सी बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है। हाल ही में अमेरिकी IT कंपनी Microsoft ने अपनी मिक्स्ड रिएलिटी यूनिट से 1,000 से अधिक वर्कर्स को बाहर किया था। यह यूनिट HoloLens 2 ऑग्मेंटेड रिएलिटी हेडसेट से जुड़ी थी। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी गेमिंग डिविजन से लगभग 1,900 वर्कर्स की छंटनी करने का फैसला किया था। इनमें Activision Blizzard और Xbox के वर्कर्स शामिल थे। इसकी गेमिंग डिविजन से लगभग आठ प्रतिशत स्टाफ को बाहर किया गया था।  इसके अलावा इंटरनेट सर्च इंजन Google को चलाने वाली Alphabet सहित बहुत सी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने हजारों वर्कर्स की छंटनी की थी। हालांकि, AI जैसे नए सेगमेंट्स में  टेक्नोलॉजी कंपनियों ने हायरिंग में तेजी से बढ़ोतरी की है। इस सेगमेंट के लिए मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। 
 <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Technology, Revenue, Microsoft, Hiring, Market, Demand, Accenture, Workers, Google, Information Technology, Deals, Artificial Intelligence, Internet, Data

संबंधित ख़बरें

#Accenture #Hire #Workers #India #Technology

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments