Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsAcer Iconia X12 tablet price 349 dollar with 8GB ram 10000mAh battery...

Acer Iconia X12 tablet price 349 dollar with 8GB ram 10000mAh battery launched features more – Viral News

Acer ने नया टैबलेट Acer Iconia X12 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 12.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसमें 2.5K रिजॉल्यूशन है। इसमें 10000 एमएएच बैटरी दी गई है। टैबलेट काफी स्लिम है और केवल 6.7mm मोटाई के साथ आता है। इसमें साउंड के लिए क्वाड स्पीकर फिट किए गए हैं। यह MediaTek Helio G99 चिपसेट से लैस है। डिवाइस में 8 जीबी रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Acer Iconia X12 price, availability

Acer Iconia X12 की कीमत 349 डॉलर (लगभग 29,300 रुपये) है। कंपनी के अनुसार, Iconia X12 टैबलेट जल्द ही उत्तरी अमेरिका, EMEA में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा चीन में यह जनवरी 2025 तक खरीद के लिए उपलब्ध होगा। 
 

Acer Iconia X12 specifications

Acer Iconia X12 में 12.6 इंच 2.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो यह काफी पतला है और 6.7mm मोटाई में बनाया गया है। इसमें MediaTek Helio G99 चिपसेट कंपनी ने इस्तेमाल किया है जिसके साथ में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। कंपनी ने इसके साथ कुछ एक्सेसरी भी दी हैं जिसमें एल्युमिनियम का स्टाइलस पेन, पोर्टफोलियो केस, एडजस्टेबल स्टैंड आदि शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसके साथ डिटेचेबल ब्लूटूथ कीबोर्ड भी दिया है। साउंड के लिए टैबलेट में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं। 

कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 10,000mAh बैटरी दी गई है। इसमें माइक्रो एसडीकार्ड स्लॉट भी मिल जाता है जो कि 1TB तक कार्ड को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही हेडफोन जैक भी यहां दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाइ-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और GPS का सपोर्ट दिया गया है। यह Android 14 पर रन करता है। 
 

<!–

–>

#Acer #Iconia #X12 #tablet #price #dollar #8GB #ram #10000mAh #battery #launched #features

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments