आज के समय में स्किन संबंधी समस्याएं होना आम बात है। इसके पीछे कई कारणों को जिम्मेदार माना जाता है। आपने देखा होगा कि कई लोगों के ठोड़ी और नाक के पास कई बार छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। यह कोई बीमारी नहीं होती है, लेकिन कई यह शर्मिंदगी का कारण जरूर बन जाते हैं।
नाक और ठोड़ी पर निकलने वाले दाने न तो ब्लैकहेड्स होते हैं और न ही व्हाइटहेड्स होते हैं। आसान भाषा में समझें तो यह एक्ने स्कार्स होते हैं। तो आमतौर पर स्किन पर ज्यादा कोलेजन बनने की वजह से होते हैं।
इसे भी पढ़ें: पेट संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इन 6 ड्रिंक्स का सेवन करें, पाचन में होगा सुधार
एक्ने स्कार्स की वजह
आमतौर पर कोलेजन बढ़ने से एक्ने स्कार्स की समस्या होती है। हालांकि इसके पीछे कई अन्य कारण भी जिम्मेदार होते हैं।
एक्ने होने के बाद में कई बार ब्रेकआउट होने से भी यह समस्या हो सकती है।
कुछ लोग स्किन पर होने वाले पिंपल्स को दबा देते हैं, जिस कारण यह एक्ने स्कार्स में बदल सकते हैं।
कई बार एक्ने वाले हिस्से को खुजलाने या खरोचने से भी यह समस्या होती है।
बचाव के तरीके
एक्ने स्कार्स से बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें।
इसके लिए अपना फेस हमेशा साफ रखें।
एक्ने स्कार्स की समस्या से बचने के लिए कम से कम मेकअप करें।
एक्ने को बार-बार छूने और पिंपल्स को दबाने से बचना चाहिए।
एक्ने होने पर उसे ठीक करने की कोशिश करें।
एक्ने स्कार्स से बचने के लिए आप टी-ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इलाज
बता दें कि एक्ने स्कार्स न तो रेटिनॉल और न ही सैलिसिलिक एसिड से ठीक होता है। बल्कि एक्ने स्कार्स की समस्या होने पर स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें। वह आपको रेडियो फ्रीक्वेंसी या CO2 लेजर थेरेपी दे सकते हैं। जिसकी सहायता से इन छोटे-छोटे दानों को जड़ से हटाया जा सकता है।
#Acne #Scars #एकन #सकरस #स #ह #गए #ह #परशन #त #जनए #बचव #क #तरक #वरन #खरब #ह #सकत #ह #सकन
Source link