Friday, October 11, 2024
HomeTech & GadgetsAmazon Great Indian Festival Sale 2024 Best Deals on Laptops Under Rs...

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 Best Deals on Laptops Under Rs 40000 – Viral News

Amazon Great Indian Festival 2024 sale सभी मेंबर्स के लिए जारी है। गुरूवार को प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हुई यह सेल शुक्रवार को सभी मेंबर्स के लिए लाइव हो चुकी है। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा जा रहा है। Amazon की Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन से लेकर मोबाइल फोन के साथ आने वाली एक्सेसरी, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन्स इस सेल के हाइलाइट इलेक्ट्रॉनिक्स कहे जा सकते हैं, लेकिन लैपटॉप पर भी कंपनी अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। 

अगर आप Amazon Great Indian Festival 2024 सेल में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जो Rs 40,000 की रेंज में हो, तो Amazon पर इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गजब डील्स हैं। लेकिन सही लैपटॉप का चुनाव करना भी जरूरी है। जैसे कि रैम, ग्राफिक्स कार्ड, प्रोसेसर आदि देखकर ही लैपटॉप खरीदना चाहिए। तो हम आपको अमेजन सेल में 40 हजार रुपये से कम के बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं। 

सेल में कंपनी लैपटॉप पर बैंक डिस्काउंट समेत एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। साथ ही नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी है। Dell, Acer, HP, और Lenovo जैसे ब्रांड्स सेल में शामिल हो रहे हैं और इन पर 40% तक डिस्काउंट उपलब्ध है। Dell 15 को सेल में इस वक्त Rs. 27,740 में खरीदा जा सकता है। लैपटॉप में 12th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर है। 8 जीबी रैम इसमें दी गई है और 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है। इसे 47,876 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन सेल में यह सिर्फ 27,740 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Acer Aspire Lite को 25,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 13th Gen Intel Core i3-1305U SoC लगा है। इसका लिस्ट प्राइस Rs. 50,990 है। इस हिसाब इस लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Amazon की सेल में SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर 10 प्रतिशत का इस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 24 महीने के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी खरीद के लिए उपलब्ध हैं। हम आपको यहां 40 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट बता रहे हैं-
 

Product NameMRPEffective Sale Price
Dell 15Rs. 47,876Rs. 27,740
Asus Aspire LiteRs. 50,990Rs. 25,490
Asus Vivobook 15 Rs. 76,990Rs. 39,990
Dell Inspiron 3520 Rs. 48,282Rs. 30,980
Lenovo IdeaPad Slim 1Rs. 42,590Rs. 21,990
Acer Travelmate BusinessRs. 89,990Rs. 37,990
Acer Aspire 3 CeleronRs. 33,990Rs. 18,490
HMD 15s Ryzen 5Rs. 32,990Rs. 34,740

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

#Amazon #Great #Indian #Festival #Sale #Deals #Laptops

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments