Tuesday, October 15, 2024
HomeTech & Gadgetsamazon great indian festival samsung and realme phones rupess 6500 rupees -...

amazon great indian festival samsung and realme phones rupess 6500 rupees – Viral News

Social Media

Kusum । Oct 1 2024 7:18PM

अमेजन की इस बंपर सेल में आप 6500 रुपये से कम में सैमसंग के गैलेक्सी M05 और रियलमी के नारजो N61 को तगड़ी डील में खरीद सकते हैं। इन फोन पर आपको कूपन डिस्काउंट और कैशबैक के साथ शानदार एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन्स पर धाकड़ डील दी जा रही है। वहीं, अगर आप एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो भी इस सेल में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। अमेजन की इस बंपर सेल में आप 6500 रुपये से कम में सैमसंग के गैलेक्सी M05 और रियलमी के नारजो N61 को तगड़ी डील में खरीद सकते हैं। इन फोन पर आपको कूपन डिस्काउंट और कैशबैक के साथ  शानदार एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

सैमसंग गैलेक्सी M05

4 जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला सैमसंग का ये फोन अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 6499 रुपये का मिल रहा है। ऑफर में फोन पर करीब 325 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत 6,150 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ये फोन 315 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। 

रियलमी नारजो N61

4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7498 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में फोन पर करीब 375 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में फोन और सस्ता हो  सकता है। आप इस फोन को 364 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की जहां तक बात है तो फोन में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन का कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

#amazon #great #indian #festival #samsung #realme #phones #rupess #rupees

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments