टेक ब्लॉगर Emkwan ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में एक वीडियो टीजर शेयर किया है। इसमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को नए कॉफी कलर में पेश किए जाने का पता चल रहा है। इन स्मार्टफोन्स के कैमरा आइलैंड में टू-टोन फिनिश हो सकती हैं, जिसमें कैमरा के आसपास सर्कुलर सिल्वर रिंग और आउटर फ्रेम में स्क्वेयर ब्राउन रिंग देख रहा है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर A18 Pro हो सकता है। iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है।
हाल ही में YouTube पर TechBoiler ने एक वीडियो पोस्ट कर iPhone 16 Pro Max की डमी यूनिट को दिखाया था। यह डेजर्ट टाइटेनियम कलर में है। इसमें आईफोन 15 सीरीज के Pro मॉडल्स के समान मैट टेक्सचर्ड बैक पैनल साइड ग्रिल्स पर क्रोम फिनिश के साथ हो सकता है। iPhone 16 Pro Max की डमी यूनिट से इसके डिजाइन का भी संकेत मिला है। पावर, वॉल्यूम और एक्शन बटंस के अलावा इसमें नया कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है। इस बटन से यूजर्स कैमरा ऑन करने या वीडियो लेने जैसे एक्शन कर सकेंगे। पिछले कुछ वर्षों में आईफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
एपल की आईफोन 16 सीरीज की नौ करोड़ से अधिक यूनिट्स बनाने की योजना है। The Elec की रिपोर्ट के अनुसार, नई स्मार्टफोन सीरीज में आईफोन 16 की लगभग 2.45 करोड़ यूनिट्स, iPhone 16 Plus की लगभग 58 लाख यूनिट्स, iPhone 16 Pro की 2.66 करोड़ यूनिट्स और iPhone 16 Pro Max की लगभग 33.2 करोड़ यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग हो सकती है। यह पिछले वर्ष लॉन्च की गई iPhone 15 सीरीज से कुछ अधिक है। आईफोन 16 सीरीज में Apple Intelligence फीचर्स भी मिल सकते हैं। आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ये फीचर थे।
<!–
–>
#Apple #Present #iPhone #Pro #Coffee #Colour #Camera #Upgrades #Launch #Specifications
Source link