Monday, November 4, 2024
HomeTech & GadgetsApple Preparing to Launch iPhone SE 4, May Get A18 SoC, 6.06-Inch...

Apple Preparing to Launch iPhone SE 4, May Get A18 SoC, 6.06-Inch OLED Screen – Viral News

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple का iPhone SE 4 अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का तीसरा वर्जन दो वर्ष पहले पेश किया गया था। iPhone SE 4 के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें 6.06 इंच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी की नई iPhone सीरीज भी जल्द लॉन्च हो सकती है। 

टिप्सटर Ice Universe ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग को लीक किया है। यह स्मार्टफोन अगले वर्ष मार्च से मई के बीच लॉन्च हो सकता है। इसका प्राइस 499 डॉलर से 549 डॉलर के बीच होने की संभावना है। इसके पिछले वर्जन के 64 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस लगभग 429 डॉलर का था। iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.06 इंच OLED डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। iPhone SE 4 में एपल का A18 चिपसेट 6 GB और 8 GB के RAM के साथ मिल सकता है। 

इस स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट हो सकता है। एपल की iPhone 16 सीरीज भी जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro मॉडल्स की तुलना में बेहतर वायर्ड और MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्पीड हो सकती है। ITHome की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40 W वायर्ड चार्जिंग और MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। 

आईफोन 15 सीरीज में USB Type-C पोर्ट दिया गया था। हालांकि, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो दोनों में कम्पैटिबल USB चार्जर के साथ 27 W की पीक चार्जिंग स्पीड के लिए सपोर्ट था। कंपनी का दावा है कि 20 W या अधिक के पावर एडैप्टर के इस्तेमाल से आईफोन 15 सीरीज के सभी वेरिएंट्स को 30 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में  में टेटाप्रिज्म 5x जूम लेंस दिया जा सकता है। इस लेंस का इस्तेमाल पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro Max में किया गया था। 

 <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Lens, Apple, Market, Demand, IPhone, Specifications, Design, Battery, Manufacturing, Screen, Variants, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments