Thursday, October 17, 2024
HomeTech & GadgetsApple Restricting Workers Social Media Use, US Labor Board Accused Company -...

Apple Restricting Workers Social Media Use, US Labor Board Accused Company – Viral News

दुनिया भर में लोकप्रिय Iphone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple पर अपने वर्कर्स को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से रोकने का आरोप लगा है। अमेरिका के नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड (NLRB) ने कहा है कि कंपनी अपने वर्कर्स के कार्य की बेहतर स्थितियों केअधिकारों के साथ हस्तक्षेप कर रही है और इसके लिए उनके सोशल मीडिया और वर्कप्लेस मैसेजिंग ऐप Slack के इस्तेमाल पर बंदिशें लगाई जा रही हैं। 

NLRB की शिकायत में एपल पर कार्य के गैर कानूनी नियमों को बनाने का आरोप लगा है। इस शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने कार्य की स्थितियों में बदलावों की मांग करने वाले एक वर्कर को गैर कानूनी तरीके से निकाल दिया है। इसके अलावा एक अन्य वर्कर को सोशल मीडिया पर पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा गया है। इससे यह पता चल रहा है कि एपल की ओर से वर्कर्स की सोशल मीडिया के जरिए निगरानी की जा रही है। इस महीने में यह दूसरी बार है कि जब NLRB ने एपल को शिकायत भेजी है। पिछले सप्ताह इसने कंपनी पर आरोप लगाया था कि वह अपने वर्कर्स पर अवैध गोपनीयता, नॉन-डिस्क्लोजर और नॉन-कम्पीट एग्रीमेंट साइन करने के लिए दबाव डाल रही है। 

एपल के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि कंपनी एक सकारात्मक और समग्र वर्कप्लेस को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है और वर्कर्स की शिकायतों को गंभीरता से लेती है। अगर Apple इस मामले का NLRB के साथ निपटारा नहीं करती है, तो एक एडमिनिस्ट्रेटिव जज इस मामले की सुनवाई करेंगे। 

पिछले महीने एपल ने  iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में बेहतर डिजाइन, A18 चिपसेट और एक्शन बटन जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा एक अलग कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है। iPhone 16 की सेल्स कंपनी के अनुमान के अनुसार है। हाल ही में TF International Securities के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में iPhone 16 सीरीज की सेल्स के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि विशेषतौर पर iPhone 16 Pro मॉडल्स को जोड़कर इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल्स एपल के अनुमान के अनुसार है। इन स्मार्टफोन्स के लिए असेंबली के ऑर्डर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro की डिमांड पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro के समान है। iPhone 15 Pro को जल्द शिपमेंट का भी फायदा मिल रहा है। 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphones, Demand, IPhone, Workers, Market, Social Media, Factory, Manufacturing, America, Court, Apple, Tablets, Facebook, Prices

संबंधित ख़बरें

#Apple #Restricting #Workers #Social #Media #Labor #Board #Accused #Company

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments