Tuesday, October 15, 2024
HomeEntertainmentBatman को मिला Walk of Fame, ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले...

Batman को मिला Walk of Fame, ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सुपरहीरो बने – Viral News

85 साल के बाद, आखिरकार गोथम सिटी के सुपरहीरो ‘बैटमैन’ को वो मिल गया, जिसका वो हकदार था। 26 सितंबर को बैटमैन को हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोच्च उपलब्धियों में से एक ‘वॉक ऑफ फेम’ से नवाजा गया। लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड में अब बैटमैन के नाम का भी सितारा जड़ गया है। बता दें, बैटमैन हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पाने वाला पहला सुपरहीरो है। 1939 में, बैटमैन ने डिटेक्टिव कॉमिक्स #27 से डेब्यू किया था। इसके बाद देखते ही देखते बैटमैन दुनिया का सबसे चहेता सुपरहीरो बन गया।
 

इसे भी पढ़ें: जब Thor की एंट्री पर भारतीय फैंस ने सिनेमा में लगाए थे जयकारे, नजारा देखकर हैरान रह गए थे Chris Hemsworth

बैटमैन को ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ देने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में, स्टीव निसेन जैसे बड़े नाम शामिल थे, जो हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सीईओ हैं। निसेन ने समारोह की शुरुआत की और कहा, ‘बैटमैन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पात्रों में से एक है, जो न्याय, शक्ति और निडरता के लिए खड़ा है।’
 

इसे भी पढ़ें: लंदन में रखी गई Citadel: Honey Bunny और Citadel: Diana की स्पेशल स्क्रीनिंग, Priyanka Chopra ने की अटेंड

डीसी कॉमिक्स ने इस खुशख़बरी को साझा करते हुए लिखा, ‘बैटमैन ने दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है – और आज, वह हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर अपनी छाप छोड़ रहा है। एक ऐसे किरदार के लिए एक महत्वपूर्ण दिन जिसकी विरासत आठ दशकों तक फैली हुई है और जो दुनिया को न्याय के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती है।’
View this post on Instagram

A post shared by DC (@dcofficial)

#Batman #क #मल #Walk #Fame #य #उपलबध #हसल #करन #वल #पहल #सपरहर #बन

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments