Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsBest Tablet Deals in Less than Rs 50,000, Samsung, Xiaomi, Realme, Vivo...

Best Tablet Deals in Less than Rs 50,000, Samsung, Xiaomi, Realme, Vivo – Viral News

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की प्राइम डे सेल इस वीकेंड पर होगी। यह सेल केवल Amazon Prime के मेंबर्स के लिए है। इस सेल की शुरुआत 20 जुलाई को होगी। इसमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज जैसी प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें Apple और एंड्रॉयड टैबलेट्स पर कुछ बेस्ट डील्स के बारे में यहां जानकारी दी जा रही है। 

इस सेल में Apple, Lenovo, Xiaomi और Samsung के टैबलेट्स को कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। ICICI बैंक और SBI के कार्ड्स से खरीदारी करने पर कस्टमर्स को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 2,500 रुपये तक का वेल्कम रिवॉर्ड और 300 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। 

इसमें Realme Pad 2 जैसे चुनिंदा टैबलेट्स पर अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी है। इस सेल में Samsung के Galaxy Tab S9 FE को 36,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय 30,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस में खरीदा जा सकता है। Xiaomi का Pad 6 इस सेल में 26,999 रुपये में उपलब्ध है। इस टैबलेट का लॉन्च पर प्राइस 39,999 रुपये का था। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट से सेल के प्राइस से भी कम में इन टैबलेट्स को खरीदा जा सकता है। 

एमेजॉन की सेल में टैबलेट्स पर बेस्ट डील्स 
 

ProductMRPDeal Price
Apple iPad (10th generation)Rs. 39,900Rs. 30,900
Xiaomi Pad 6Rs. 39,999Rs. 26,999
Samsung Galaxy Tab S9 FERs. 44,999Rs. 29,999
Honor Pad 9Rs. 34,999Rs. 22,999
Realme Pad 2Rs. 32,000Rs. 20,999
Lenovo Tab M11Rs. 31,000Rs. 14,999
Lenovo Pad P12Rs. 40,000Rs. 23,999

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments