हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा निखरी और खूबसूरत दिखे। जिसके लिए हम सभी कई स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करते हैं। लेकिन कई बार फेस और गर्दन की स्किन अलग-अलग नजर आने लगती है। इसका कारण गर्दन में मौजूद टैनिंग हो सकती है। ऐसे में आज घर पर ही काली गर्दन को साफ करने के लिए कुछ चीजें आजमा सकती हैं।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों के इस्तेमाल से आप गर्दन की टैनिंग को रिमूव कर सकती हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि इन चीजों से हमारी स्किन को क्या फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Vitamin E Capsule Use On Face: फेस पर इन तरीकों से करें विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल, निखर जाएगी रंगत
इन चीजों का करें इस्तेमाल
नींबू
बेसन
बेसन के फायदे
बेसन में प्रॉपर्टी पायी जाती है, जो स्किन के ऊपर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करती है।
बेसन स्किन में होने वाले किसी भी तरह के इंफेक्शन को रोकने में सहायक होता है।
बेसन फेस पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करता है।
नींबू के फायदे
नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। जो स्किन को हर तरह के इंफेक्शन से बचाता है।
नींबू स्किन के कालेपन को धीरे-धीरे कम करता है।
नींबू त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स को कम करने में सहायता करता है।
काली गर्दन होगी साफ
सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन लें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं।
अब इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद इस मिश्रण को गर्दन पर 5 मिनट के लिए अप्लाई करें।
फिर हल्के हाथों के दबाव से मसाज करें।
इस मिश्रण को करीब 10 मिनट तक लगा रहने दें।
अब कॉटन और पानी की मदद से गर्दन क्लीन कर लें।
आप सप्ताह में 3 बार इस नुस्खे को गर्दन पर ट्राई कर सकती हैं।
हालांकि पहली बार में ही इस नुस्खे को करने से आपको रिजल्ट साफ नजर आएगा।
#Black #Neck #टनग #स #कल #ह #गई #गरदन #मनट #म #हग #सफ #बस #घर #बठ #कर #य #आसन #कम
Source link