इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmph की है और यह केवल 2.6 सेकेंड में लगभग 50 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है। इसमें ट्यूब्युलर स्टील मेन फ्रेम है। CE 04 में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) स्टैंडर्ड के तौर पर है। इसमें फ्रंट पर डबल डिस्क ब्रेक अप और रियर में सिंगल डिस्क है। यह ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) और तीन राइडिंग मोड्स – Eco, Rain और Road हैं। इसके साथ वैकल्पिक ‘डायनैमिक पैकेज’ लेने पर प्रो राइडिंग मोड जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का आकर्षक डिजाइन है।
इसमें LED लाइटिंग और फ्लोटिंग सिंगल सीट दी गई है। इसकी 10.25 इंच TFT कलर स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ है। CE 04 की इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बिक्री की जा रही है। विदेश में इसका प्राइस लगभग 11,795 डॉलर का है। CE 04 की लंबाई दो मीटर से अधिक की है और इस वजह से यह मेक्सी-स्टाइल स्कूटर जैसा दिखता है। हाल ही में BMW ने देश में इलेक्ट्रिक कार i5 को लॉन्च किया था। इसका प्राइस लगभग 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसका टॉप-एंड M60 xDrive वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। इसे कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) यूनिट के तौर पर लाया गया है। BMW i5 M60 में 83.9 kW का बैटरी पैक है। <!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Range, Demand, BMW, Market, Bookings, Features, Launch, Motor, Electric Scooter, Speed, Battery, Import, Prices