Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsComet 13P Olbers will come close to earth sky after 69 years...

Comet 13P Olbers will come close to earth sky after 69 years details – Viral News

एक ऐसी चीज जो 69 साल बाद हमारे करीब आ रही है! अगर आपकी दिलचस्‍पी आसमान में होने वाली घटनाओं में है, तो साल 2024 आपके लिए खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमारे सौरमंडल में 69 साल तक चक्कर लगाने के बाद एक धूमकेतु आकाश में नजर आने वाला है। दावा है कि मौसम साफ हुआ तो इस धूमकेतु को आप दूरबीन या छोटे टेलिस्‍कोप की मदद से देख पाएंगे। धूमकेतु का नाम है- Comet 13P/Olbers (धूमकेतु 13P/ओल्बर्स)। अभी यह लियो माइनर तारामंडल में है और स्‍पेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 

स्‍पेसडॉटकॉम के अनुसार, 20 जुलाई को यह धूमकेतु पृथ्वी से 176 मिलियन मील (283 मिलियन किलोमीटर) की दूरी पर था। रिपोर्ट कहती है कि इस धूमकेतु को नग्‍न आंखों से नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि टेलीस्‍कोप की मदद से उत्तरी गोलार्ध में यह धूमकेतु नजर आ सकता है। इसे देखने का सही वक्‍त सूर्यास्त के लगभग दो घंटे बाद का है। आकाश में 20 से 30 डिग्री ऊपर एक धुंधली गेंद के रूप में इसे देखा जा सकता है। 

अर्थस्‍काई की रिपोर्ट के अनुसार, इस धूमकेतु को साफ देखने के लिए दूरबीन या टेलीस्कोप की जरूरत होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस धूमकेतु का नाम जर्मन खगोलशास्त्री हेनरिक ओल्बर्स के नाम पर रखा गया है। साल 1815 में पहली बार उन्‍होंने इसकी खोज की थी। इसके नाम में पी का मतलब ऐसे धूमकेतुओं से है जिनका ऑर्बिट 200 साल से कम का है। 

पृथ्‍वी से इस धूमकेतु को आखिरी बार 1956 में देखा गया था। इन गर्मियों में देखे जाने के बाद यह अगली बार 2094 में नजर आएगा। सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाने के दौरान यह धूमकेतु नेप्‍च्‍युन ग्रह तक पहुंचता है और पृथ्‍वी के करीब से भी गुजरता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि धूमकेतु के पृथ्‍वी से टकराने की संभावना नहीं है। 
 <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments