Tuesday, October 15, 2024
HomeTech & GadgetsCrypto Market in Red, Bitcoin Price less than USD 66,000 - Viral...

Crypto Market in Red, Bitcoin Price less than USD 66,000 – Viral News

पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी है। इसके पीछे मैक्रो इकोनॉमिक कारण और कुछ देशों में राजनीतिक तनाव जैसे कारण हैं। Bitcoin में बुधवार को 1.93 प्रतिशत की गिरावट थी। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग 65,866 डॉलर का था।  BuyUCoin जैसे भारतीय एक्सचेंजों पर बिटकॉइन में दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान था और यह लगभग 66,040 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। 

Ether में 0.44 प्रतिशत का नुकसान था। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह लगभग 3,440 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर 3,452 डॉलर पर था। इसके अलावा Binance Coin, Solana, Polkadot और Chainlink के प्राइस घटे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.43 प्रतिशत घटकर लगभग 2.39 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

क्रिप्टो ऐप CoinSwitch के मार्केट्स डेस्क ने Gadgets360 को बताया, “बिटकॉइन में गिरावट का बड़ा कारण दिवालिया हो चुके एक्सचेंज Mt. Gox के क्रेडिटर्स Kraken के जरिए बिटकॉइन मिलने शुरू हो गए हैं। नौ वर्ष के इंतजार के बाद कई क्रेडिटर्स ने बिटकॉइन प्राप्त किए हैं। इनकी कुल रकम लगभग नौ अरब डॉलर की है।”  देश में यह सेगमेंट अधिक टैक्स के बोझ से जूझ रहा है। इस वर्ष के बजट में टैक्स में कोई राहत नहीं मिलने से क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों को झटका लगा है। 

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने मंगलवार को पेश किए गए बजट में कुछ सेक्टर्स के लिए रिफॉर्म्स की घोषणा की है। हालांकि, इसमें क्रिप्टो सेगमेंट या ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का कोई जिक्र नहीं था। क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों ने केंद्र सरकार से क्रिप्टो ट्रांजैक्शंस पर एक प्रतिशत के टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (TDS) को घटाने का निवेदन किया था। Bharat Web3 Association ने Gadgets360 को बताया, “हमने यूजर्स की ट्रेडिंग और ट्रांजैक्शंस में कमी को लेकर एनालिसिस जमा किया था। इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि टैक्सेशन के स्ट्रक्चर में बदलाव से सरकार का रेवेन्यू किस तरह बढ़ सकता है। हम टैक्सेशन को संतुलित बनाने के लिए दबाव डालना जारी रखेंगे। इसमें TDS को घटाकर 0.01 प्रतिशत करना, VDA ट्रांजैक्शंस पर लॉस को सेटऑफ करने की अनुमति देना और कैपिटल गेन्स पर 30 प्रतिशत के टैक्स में संशोधन शामिल है।”  पिछले सप्ताह क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के एक मल्टी-सिग्नेचर वॉलेट में सेंध लगना बजट में क्रिप्टो से जुड़े रिफॉर्म्स को शामिल नहीं करने का एक कारण हो सकता है। 

 <!–

–>

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Solana, Budget, Market, Demand, Bitcoin, Investors, Litecoin, Tax, Ether, Regulators, ETF, Government, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments