Monday, November 4, 2024
HomeHealth & FitnessDiwali Cleaning Tips: घर से गायब होंगे सारे कॉकरोच, बस सफाई करते...

Diwali Cleaning Tips: घर से गायब होंगे सारे कॉकरोच, बस सफाई करते समय पोछा के पानी में मिला लें ये चीजें – Viral News

दिवाली का त्योहार जल्द ही आने वाला है। ऐसे में घर की सफाई के लिए ज्यादा समय नहीं है। अगर आपके घर में भी कॉकरोच मौजूद हैं और उनसे परेशान हो गए हैं, तो इस तरह से इनको अपने घर से भगाएं। दिवाली के त्योहार आने से पहले घर की सफाई की शुरुआत हो जाती है। ज्यादातर साफ-सफाई के दौरान ढेर सारा गंदगी , कचड़ा और कॉकरोच निकालते हैं। कॉकरोच की वजह से घर में गंदगी और बैक्टीरिया फैलाने का काम करते हैं। कितनी भी सफाई कर लो फिर भी ये घर में बने रहते हैं। आपके घर में भी कॉकरोचों ने अपना डेरा बना रखा हैं तो आज से हम आपको ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो इन्हें भागने का काम करेंगी। सफाई के दौरान आपको पोछे के पानी में इन घरेलू चीजों को मिला लेना है, फिर देखें कॉकरोच सब गायब हो जाएंगे।
लौंग का पेस्ट पोछे के पानी में मिलाएं
जब आप घर में पोछा लगाते तो आप पानी में कुछ ऐसी चीजें को मिला सकते हैं जो कॉकरोचों को पसंद नहीं हो और वे इससे दूर भाग जाए। आप लौंग को कूटकर इसका पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर को एक गिलास पानी में इसे अच्छे से उबाल लें। जब ये पानी आधा रह जाए तो लौंग के इस अर्क को पोछे वाले पानी में मिला लें और सारे घर में पोछा मार दें। अगर आपके पास लौंग का तेल है तो आप उसकी कुछ बूंदें भी पानी में मिलाकर पोछा लगा सकती हैं। इसकी सुगंघ से कॉकरोच भाग जाएंगे।
कड़वा करेला का करें इस्तेमाल
करेला कड़वा होता है जिससे कॉकरोच भी दूर होते हैं। दरअसल, कॉकरोचों को इसकी स्मेल बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। अगर आप घर में रखे हुए करेले का थोड़ा पेस्ट बनाकर पोछे के पानी में मिला सकते हैं। 
पानी में मिलाएं ये मिक्सचर
सफाई के दौरान अगर आप भी किचन में रखे इन चीजों को एक मिक्सचर बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक बाल्टी पानी में एक चम्मच सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। इसके बाद एक चम्मच लिक्विड भी एड कर सकते हैं।  इस क्लीनिंग सॉल्यूशन की मदद से घर की साफ-सफाई कर सकते हैं। ये कॉकरोचों को भी दूर भगाएगा। 

#Diwali #Cleaning #Tips #घर #स #गयब #हग #सर #ककरच #बस #सफई #करत #समय #पछ #क #पन #म #मल #ल #य #चज

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments