Thursday, September 12, 2024
HomeSportsduleep trophy 2024 will start on 5th september know all schedule date...

duleep trophy 2024 will start on 5th september know all schedule date live streaming – Viral News

दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत कल यानी गुरुवार 5 सितंबर से होने वाली है। ये रेड बॉल टूर्नामेंट दो शहरों में खेला जाएगा। दो मैच पहले ही दिन शुरू होंगे और दोनों मैच अहम होंगे, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय का सिलेक्शन इन्हीं मैचों के आधार पर होगा। जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेगा उनको मौका मिलने की उम्मीद है। इससे पहले दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल और कौन-कौन सी टीमें मुकाबलें खेलेंगी एक नजर डालते हैं। 

दलीप ट्रॉफी 2024 के मैच कर्नाटक के बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जाने हैं। इसी टूर्नामेंट के साथ भारत के घरेलू सीजन 2024-25 की शुरुआत होगी। प्रथम श्रेणी रेड-बॉल टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी। जिनमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी टीम शामिल है। ये दलीप ट्रॉफी का 61वां सीजन है और इस बार नया फॉर्मेट लागू किया गया है। इस बार महज चार टीमें टूर्नामेंट में खेलेंगी, जिनका सेलेक्शन चयन नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने किया है। 

5 सितंबर से 8 सितंबर के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम ए और टीम बी की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी, जबकि टीम सी और टीम डी के बीच इसी दिन अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। 

राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत ग्रुप फेज में हर एक टीम अन्य तीन टीमें से चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगी। इस तरह कुल 6 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी और टूर्नामेंट का विजेता सबसे ज्यादा अंक पाने वाले के आधार पर घोषित किया जाएगा। फाइनल इस टूर्नामेंट में नहीं होगा। 

दलीप ट्रॉफी 2024 का फुल शेड्यूल

5-8 सितंबर- टीम ए वर्सेस टीम बी- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

5-8 सितंबर- टीम सी वर्सेस टीम डी- रूरल डेवलमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

12-15 सितंबर- टीम ए वर्से टीम डी- रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

12-15 सितंबर- टीम बी वर्सेस टीम सी- ACA ADCA ग्राउंड, अनंतपुर

19-22 सितंबर- टीम बी वर्सेस टीम डी- ACA ADCA ग्राउंड, अनंतपुर

19-22 सितंबर- टीम ए वर्सेस टीम सी- रूरल डेवलमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

लाइव स्ट्रीमिंग

दलीप ट्रॉपी की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट आपको बहुत कम बार देखने को मिलता है। लेकिन 2024 के सीजन में ऐसा नहीं होगा। आप जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग दलीप ट्रॉफी 2024 की देख पाएंगे और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर आप लाइव प्रसारण इस टूर्नामेंट का देख सकते हैं। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होंगे। 

#duleep #trophy #start #5th #september #schedule #date #live #streaming

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments