Friday, September 13, 2024
HomeTech & Gadgetselon musk x banned in brazil user will have to pay fine...

elon musk x banned in brazil user will have to pay fine per day know all details – Viral News

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 31 2024 2:59PM

दरअसल, ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज Alexandre De moraes ने X पर बैन लगा दिया है। मस्क को जज मोरेज ने कंपनी का एक नया लीगल रिप्रेजेंटेटिव अपॉइंट करने के लिए कहा था, लेकिन मस्क ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। ब्राजील में शुक्रवार की शाम तक X पर काम कर रहा था।

एलन मस्क को ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज Alexandre De moraes ने X पर बैन लगा दिया है। मस्क को जज मोरेज ने कंपनी का एक नया लीगल रिप्रेजेंटेटिव अपॉइंट करने के लिए कहा था, लेकिन मस्क ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। ब्राजील में शुक्रवार की शाम तक X पर काम कर रहा था। इसे बंद करने के लिए ब्राजील टेलिकम्यूनिकेशन के अधिकारियों को 24 घंटे का समय दिया गया है। 

इसके अलावा बैन के बाद VPN के जरिए X को ऐक्सेस करने वाले यूजर्स पर हर दिन करीब 7.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

ऐपल और गूगल को ऑनलाइन स्टोर्स से X को ब्लॉक करने के लिए 5 दिन का समय मिला है। इसके साथ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भई X ब्लॉक करने के लिए 5 दिन का टाइम दिया गया है। मोरेस ने अपने फैसले में लिखा कि, एक्स ब्राजील के सोशल नेटवर्क में पूरी तरह से गैरकानूनी माहौल बनाने में मददगार रहा है। इसमें 2024 के स्थानीय चुनाव भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बार-बार और जानबूझकर कोर्ट ऑर्डर का अपमान किया है। 

जज मोरेज ने ऑर्डर में ये भी लिखा है कि ब्राजील में VPN के जरिए X यूज करने वाले यूजर्स के ऊपर हर दिन 8874 डॉलर यानी की करीब 7.5 लाख रुपये का फाइन लगाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार गलत जानकारी फैलाने वाले कुछ अकाउंट्स को हटाने के कोर्ट के निर्देश के विरोध में मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ब्राजील में एक्स का ऑफिस बंद कर दिया था। 

#elon #musk #banned #brazil #user #pay #fine #day #details

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments