Friday, September 13, 2024
HomeTech & GadgetsGoogle released Android 15 for developers when will it come to your...

Google released Android 15 for developers when will it come to your smartphone – Viral News

Google ने स्‍मार्टफोन्‍स के लिए अपने लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम Android 15 को रिलीज कर दिया है। यह कई महीनों से बीटा टेस्टिंग के दौर में था। एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में एंड्रॉयड ने ऐलान किया कि इसके सोर्स कोड को एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर भी उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब है कि स्‍मार्टफोन मेकर अपनी डिवाइस के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का कस्टम वेरिएंट बना सकते हैं  और उसे पोर्ट कर सकते हैं। गूगल ने यह भी कन्‍फर्म किया है कि आने वाले हफ्तों में एंड्रॉयड 15 का रोलआउट शुरू हो जाएगा। सबसे पहले यह गूगल के इन-हाउस Google Pixel स्मार्टफोन में आएगा। 

ब्लॉग पोस्ट में एंड्रॉयड की तरफ से ऐलान किया गया कि उसके लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15  का सोर्स कोड अब AOSP पर उपलब्ध होगा। AOSP में एंड्रॉयड ओएस का कोर शामिल होता है।  डेवलपर्स उसे एक्‍सेस कर सकते हैं और एंड्रॉयड के डेवलपमेंट और इम्‍प्रूवमेंट में मदद कर सकते हैं। 

आने वाले हफ्तों में Android 15 को Google Pixel स्मार्टफोन्‍स पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसकी शुरुआत Pixel 9 सीरीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा, Samsung, Honor, iQOO, Lenovo, Motorola, Nothing, OnePlus, Oppo, Realme, Sharp, Sony, Tecno, Vivo और Xiaomi सहित तमाम ओरिज‍िनल इक्‍विपमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर्स (OEM) की डिवाइसेज में भी Android 15 का अपडेट मिलेगा। 

गूगल का कहना है कि लेटेस्‍ट एंड्रॉयड में ऐप एक्‍सपीरियंस को और बेहतर बनाने नए तरीके दिए गए हैं। इससे डेवलपर्स किसी भी ऐप की परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं। इसमें ApplicationStartInfo, PdfRenderer, OpenJDK और SQLite के लिए API भी दिए गए हैं। यूजर्स को नए एंड्रॉयड में स्प्लिट-स्‍कीन ऐप को सेव करने के तरीके, ब्रेल डिस्‍प्‍ले के लिए टॉकबैक सपोर्ट आदि चीजें मिलेंगी। नए एंड्रॉयड की मदद से यूजर्स अपनी डिवाइस में ऑडियो की लाउडनेस को एडजस्‍ट कर पाएंगे। एचडीआर हेडरूम को कंट्रोल कर सकेंगे। टाइपिंग में नए फॉन्‍ट्स भी देखने को मिलेंगे। 
 

<!–

–>

#Google #released #Android #developers #smartphone

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments