Monday, November 4, 2024
HomeHealth & FitnessHerbal Face Wash: नेचुरल तरीके से रखना है स्किन का ख्याल, तो...

Herbal Face Wash: नेचुरल तरीके से रखना है स्किन का ख्याल, तो घर पर ही बनाएं ये हर्बल फेश वॉश – Viral News

स्किन की केयर करने का सबसे पहला व बेसिक स्टेप है उसे क्लीन करना। किसी भी प्रोडक्ट या होम रेमिडी को फेस पर अप्लाई करने से पहले हम पहले उसे वॉश करते हैं। यूं तो मार्केट में कई ब्रांड्स के अलग-अलग फेस वॉश मौजूद हैं। लेकिन ये ना केवल महंगे हैं, पर कभी-कभी इनसे आपकी स्किन में इरिटेशन व परेशानी भी हो सकती है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद घर पर ही हर्बल फेस वॉश बनाकर तैयार करें। इन हर्बल फेस वॉश से ना केवल आपकी स्किन बेहतर तरीके से क्लीन होती है, बल्कि आपको अन्य भी कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि घर पर हर्बल फेस वॉश किस तरह बनाएं-
एलोवेरा और ग्रीन टी फेस वॉश 
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप एलोवेरा और ग्रीन टी मदद से फेस वॉश बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां एलोवेरा स्किन को आराम पहुंचाता है, वहीं ग्रीन टी फ्री रेडिकल्स से लड़ती है, और शहद नमी को बढ़ाता है, जिससे यह सेंसेटिव स्किन के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। 
आवश्यक सामग्री-
– 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
– 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी (ठंडी)
– 1 चम्मच शहद
फेस वॉश बनाने का तरीका-
– सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
– एक छोटे कटोरे में, एलोवेरा जेल, ग्रीन टी और शहद डालकर मिलाएं।
– इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि एक चिकनी जेल जैसी कंसिस्टेंसी न बन जाए।
– इसे अपने चेहरे पर 1-2 मिनट तक मसाज करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: Trendy Hair Accessories: सिंपल चोटी को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

नीम और शहद से बनाएं फेस वॉश
अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन हैं, तो नीम और शहद की मदद से फेस वॉश बनाकर अप्लाई करें। नीम नेचुरली एंटी-बैक्टीरियल है और मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है, जबकि शहद सूजन को शांत करता है और त्वचा को नमीयुक्त रखता है।
आवश्यक सामग्री-
– 1 बड़ा चम्मच नीम पाउडर
– 1 बड़ा चम्मच शहद
– 2-3 बड़े चम्मच पानी (ज़रूरत के हिसाब से डालें)
फेस वॉश बनाने का तरीका-
– सबसे पहले एक कटोरी में नीम पाउडर और शहद मिलाएं।
– एक बार में थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाएं, ताकि स्मूथ मिक्सचर बन जाए।
– इसे अपने चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक लगा रहने दें।
– अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।
– मिताली जैन

#Herbal #Face #Wash #नचरल #तरक #स #रखन #ह #सकन #क #खयल #त #घर #पर #ह #बनए #य #हरबल #फश #वश

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments