Saturday, September 7, 2024
HomeTech & GadgetsHMD Crest, HMD Crest Max Launched India price rs 12999 50mp front...

HMD Crest, HMD Crest Max Launched India price rs 12999 50mp front camera sale amazon – Viral News

HMD Crest, HMD Crest Max Launched : नोकिया स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में उसके पहले 5जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। इन्‍हें एचएमडी ब्रैंडिंग के साथ लाया गया है। फोन्‍स के नाम हैं- HMD Crest और HMD Crest Max. ये फोन कई खूबियों को समेटे हुए हैं, पर सबसे खास हैं इन्‍हें रिपेयर कराए जाने की सुविधा। कंपनी का कहना है कि इन फोन्‍स की बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और टूटे हुए डिस्‍प्‍ले को आसानी से रिपेयर कराया जा सकता है। दोनों फोन्‍स में फुल एचडी प्‍लस ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी है। 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है और 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग मिलती है। 
 

HMD Crest, HMD Crest Max Price in India 

HMD Crest को 6+128 जीबी मॉडल के साथ लाया गया है। फोन की कीमत 14,499 रुपये है। स्‍पेशल इंट्रोडक्‍टरी प्राइस में इसे 12999 रुपये में लिया जा सकेगा। HMD Crest Max को 8+256 जीबी वेरिएंट में लाया गया है, जिसके दाम 16499 रुपये हैं। इंट्रोडक्‍टरी प्राइस में इसे 14999 रुपये में लिया जा सकेगा। दोनों फोन्‍स की सेल एमेजॉन पर ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान की जाएगी।  
 

HMD Crest, HMD Crest Max Specifications, features 

HMD Crest और HMD Crest Max में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज है। 

HMD Crest में 50 मेगापिक्‍सल का मेन बैक कैमरा है साथ में 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर मिलता है। इसके मुकाबले HMD Crest Max में 64 एमपी का मेन रियर कैमरा मिलता है साथ में 5 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन 50 एमपी के सेल्‍फी कैमरा से लैस हैं। 

HMD Crest में 6 जीबी रैम है, जिसे और 6 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। HMD Crest Max  में 8 जीबी रैम है। उसे भी वर्चुअल एक्‍सपेंड किया जा सकता है। ये फोन यूनिसॉक के टी760 प्रोसेसर से लैस हैं और लेटेस्‍ट एंड्रॉयड पर रन करते हैं। 

दोनों फोन्‍स में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। HMD Crest को तीन कलर्स- मिडनाइट ब्‍लू, रॉयल पिंक और लश लाइलैक में लाया गया है। Crest Max को डीप पर्पल, रॉयल पिंक और एक्‍वा ग्रीन कलर्स में लिया जा सकेगा। ये फोन HMD.com पर भी उपलब्‍ध होंगे। 
 

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments