Saturday, September 7, 2024
HomeTech & GadgetsHMD Hyper may have 50MP selfie camera 8gb ram OLED Display -...

HMD Hyper may have 50MP selfie camera 8gb ram OLED Display – Viral News

HMD Hyper : भारत में नोकिया ब्रैंड के स्‍मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी (HMD) एक नई डिवाइस HMD Hyper पर काम कर रही है। कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे। दावा किया गया था कि फोन में 120Hz का OLED डिस्प्ले मिलेगा और यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन का डिजाइन भी लीक किया गया था, जिसमें येलो कलर वेरिएंट शामिल था। अब @smashx_60 नाम के यूजर ने एक्‍स पर इस डिवाइस से जुड़ी कुछ और जानकारियां दी हैं। 

नए लीक में 3 नए कलर ऑप्‍शंस के बारे में जानकारी है। ये टेल, रेड और ग्रे कलर वेरिएंट हैं। रेंडर्स में यह भी सुझाव दिया गया है कि ग्‍लास बैक के बजाए फोन में मेटल फ्रेम मिल सकता है। फोन में 6.55 इंच का  OLED पैनल दिया जा सकता है, जिसमें FHD+ रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट होगा। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा, ऑटोफोकस के साथ दिया जा सकता है, जोकि FHD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। 

HMD Hyper में 8जीबी रैम दी जा सकती है। यह 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्‍टम मिलने की उम्‍मीद है,‍ जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का होगा और ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। साथ में 13 एमपी का टेलिफोटो लेंस और 8 एमपी का अल्‍ट्रावाइड कैमरा पेयर होगा।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, HMD Hyper में 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जोकि 33वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह पानी से फोन को बचाने वाली आईपी54 रेटिंग से पैक हो सकता है। एचएमडी ने भले इस फोन को लेकर कोई कन्‍फर्मेशन नहीं दिया हो, लेकिन लीक यह भरोसा दिला सकते हैं कि ऐसे किसी फोन पर कंपनी काम कर रही है। 

स्मार्टफोन के रेंडर से पता चलता है कि इसका डिजाइन नोकिया लूमिया 920 से प्रेरित हो सकता है। इसमें एक फ्लैट, बॉक्सी फ्रेम है, जिसमें काले बेजल्स के साथ राउंडेड डिस्प्ले होगा। ऐसा लगता है कि  पावर और वॉल्यूम बटन दाहिनी ओर रखे जाएंगे। 
 

<!–

–>

#HMD #Hyper #50MP #selfie #camera #8gb #ram #OLED #Display

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments