Thursday, October 17, 2024
HomeTech & GadgetsHonor Magic 6 Pro with 180MP camera LTPO display details confirmed before...

Honor Magic 6 Pro with 180MP camera LTPO display details confirmed before August 2 India launch details – Viral News

Honor Magic 6 Pro फोन को भारत में कंपनी 2 अगस्त को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को चीन में साल की शुरुआत में पेश किया था। अब कंपनी फोन को विशेष रूप से भारत में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में अहम जानकारी सामने आई है जिसे कंपनी ने रिवील किया है। कैमरा फीचर्स देखकर कहा जा सकता है कि फोन फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस डिलीवर करने के इरादे से डिजाइन किया गया है। आइए डिटेल में जानते हैं इसके कैमरा फीचर्स के बारे में।  

Honor Magic 6 Pro में कंपनी ने कैमरा सिस्टम पर खास फोकस किया है। इस फोन में AI पावर्ड नेक्स्ट जेनरेशन फाल्कन कैमरा सिस्टम (Next-Gen Falcon Camera System) दिया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसमें सुपर डाइनेमिक फाल्कन कैमरा H9000 HDR सेंसर लगा है। इसमें 180 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड व मैक्रो कैमरा है। मेन कैमरा की खास बात है इसका इंडस्ट्री का पहला 1/1.3 इंच का सेंसर। यह HDR सेंसर है जो डाइनेमिक रेंज को 800 प्रतिशत तक इम्प्रूव कर सकता है। 

इस सेंसर की खासियत यह भी है कि बहुत अधिक रोशनी वाली जगहों पर भी यह लाइट को बैलेंस कर सकता है और डिटेल्स बेहतर लेकर आता है। Honor Magic 6 Pro में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आने वाला है जिसमें f/2.0 अपर्चर का वाइड एंगल लेंस है, इसमें 3D डेप्थ सेंसर है जो 30 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है, और 30/60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट कर सकता है। 

इतना ही नहीं, इस फोन में स्पोर्ट्स फोटोग्राफी भी की जा सकती है जिसके लिए इसमें AI आधारित एडवांस मोशन सेंसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। हाई स्पीड एक्शन को भी यह सटीकता से कैप्चर कर सकता है। इसका 180MP का टेलीफोटो कैमरा दूर की वस्तुओं को भी बढ़िया डिटेल्स के साथ कैप्चर कर सकेगा। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने बेहतरीन अनुभव देने का दावा किया है जिसके लिए इसमें f/2.6 वाइड अपर्चर दिया गया है। 

कैमरा में इन-सेंसर जूम तकनीक दी गई है जो कई तरह के जूम लेवल सपोर्ट करती है। इसमें 2.5X से लेकर 100X तक डिजिटल जूम दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.8 इंच का LTPO डिस्प्ले होगा जिसमें 2800 x1280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा। इसमें 100% DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट होगा। इसमें 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। 

डिस्प्ले में 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। साथ ही Dolby Vision का सपोर्ट भी डिस्प्ले में मिलने वाला है। इस डिवाइस में IP68 रेटिंग भी दी गई है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि Magic 6 Pro में कंपनी डिस्प्ले और कैमरा के मामले में धांसू फीचर्स देने जा रही है। इसे कंपनी फोटोग्राफी सेंट्रिक फोन के तौर पर पेश करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन खरीदने वाले यूजर्स को यह फोन लुभा सकता है। फोन 2 अगस्त यानी कल लॉन्च होने वाला है। किस प्राइस रेंज में कंपनी इसे पेश करती है, यह रोचक बात होगी। 
 

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments