Tuesday, October 15, 2024
HomeTech & GadgetsHP AI laptops EliteBook Ultra and OmniBook X launched in india price...

HP AI laptops EliteBook Ultra and OmniBook X launched in india price features sale – Viral News

HP AI PCs : दुनिया की प्रमुख पीसी मेकर एचपी (HP) ने इंडिया में उसके पहले एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) लैपटॉप्‍स को लॉन्‍च किया है। इनके नाम HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X हैं। एलीटबुक अल्‍ट्रा को बिजनेस यूज के लिए जबकि OmniBook X को पर्सनल यूज के लिए तैयार किया गया है। खास बात है कि दोनों ही लैपटॉप्‍स में स्‍नैपड्रैगन एक्‍स एलीट (Snapdragon X Elite) प्रोसेसर को लगाया गया है। ये थिन और लाइट कैटिगरी में आते हैं और हाइब्रिड कामकाज के लिए परफेक्‍ट बताए गए हैं।  
 

HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X Price in india 

HP EliteBook Ultra की कीमत 1 लाख 69 हजार 934 रुपये से शुरू होगी। इसे एटमॉस्‍फ‍ियरिक ब्‍लू कलर में लाया गया है। HP OmniBook X के दाम 1 लाख 39 हजार 999 रुपये से शुरू होंगे और यह मीट‍ियोर सिल्‍वर कलर में आया है। इन्‍हें एचपी वर्ल्‍ड स्‍टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्‍टोर्स से लिया जा सकेगा। 
 

HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X Specifications, features 

HP के नए लैपटॉप्‍स की खूबी इनकी एआई फंक्‍शनैलिटी है। एचपी के मुताबिक, नए लैपटॉप्स में बिल्ट-इन एचपी एआई कंपैनियन दिया गया है। यह एक पर्सनल एआई-असिस्टेंट है, जिससे यूजर्स की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ेगी। दावा है कि यूजर्स, जनरेटिव एआई का इस्‍तेमाल करते हुए पर्सनल फाइल्स का विश्‍लेषण करते समय पर्सनलाइज्ड अप्रोच का अनुभव कर सकेंगे। उन्‍हें पहले से ज्‍यादा अच्‍छा आउटपुट मिल सकेगा। 

नए एचपी लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट+ की खूबियां भी हैं। इसके साथ ही पॉली कैमरा प्रो की सुविधा दी गई है, जो वीडियो मीटिंग को शानदार बनाएगा। दावा है कि पॉली कैमरा प्रो- स्पॉटलाइट, बैकग्राउंड ब्लर एंड रिप्लेस, ऑटो फ्रेमिंग समेत कई एआई खूबियों के लिए एनपीयू का इस्तेमाल करता है। इससे बैटरी लाइफ भी बेहतर रहती है। 

दावा है कि दोनों लैपटॉप्‍स का वजन 1.3 किलो है और ये 26 घंटों की बैटरी ऑफर कर सकते हैं। 
 

HP EliteBook Ultra के डिटेल्‍ड स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

 

HP OmniBook X के डिटेल्‍ड स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Latest and Breaking News on NDTV

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments