कंपनी के CEO, Richard Yu ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए Huawei का लॉन्च इवेंट 10 सितंबर को होने की जानकारी दी है। इस इवेंट के पोस्टर में ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की झलक भी दिख रही है। इसमें Luxeed R7 जैसे HarmonyOS स्मार्ट ड्राइविंग प्रोडक्ट्स और नई स्मार्ट कार को भी लाया जा सकता है। Huawei के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के साथ नए सेगमेंट की शुरुआत होगी। इसमें 10 इंच की इनर स्क्रीन मिल सकती है और यह टैबलेट जैसा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में दो इनवर्ड स्क्रीन और एक आउटर स्क्रीन डुअल-हिंज के जरिए अटैच हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में Kirin 9 सीारीज चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें स्लिम डिजाइन के साथ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में आर्टफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। Huawei इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के तेजी से बढ़ते मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung को कड़ी टक्कर दे सकती है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple भी एक क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस को लाने की योजना बना रही है।
Huawei ने फरवरी में फोल्डेबल स्मार्टफोन Pocket 2 लॉन्च किया था। यह चार रियर कैमरा के साथ पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल के ऊपर दाएं कोने पर सेंसर दिए गए हैं। Pocket 2 में प्रोसेसर के तौर पर Kirin 9000s दिया गया है। इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। इसे 16 GB तक RAM और चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 7,499 (लगभग 86,400 रुपये), 512 GB का CNY 7,999 (लगभग 92,200 रुपये) और 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 10,999 (लगभग 1,26,800 रुपये) का है। कंपनी ने इसका एक आर्ट वर्जन भी पेश किया है। इसमें 16 GB का RAM और 1 TB की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन की क्वाड रियर कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Demand, Samsung, Market, Huawei, Specifications, Design, Social Media, Display, South Korea, GPS, Electronics, China, Sensor, Prices
संबंधित ख़बरें
#Huawei #Preparing #Launch #TriFold #Smartphone #September #Display #Samsung #Oneplus #Motorola
Source link