Thursday, October 10, 2024
HomeSportsind vs ban rohit sharma catch slap on his critics fitness anpur...

ind vs ban rohit sharma catch slap on his critics fitness anpur test video – Viral News

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 30 2024 1:16PM

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर आए दिन आलोचक उन्हें घेरते रहते हैं। लेकिन कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित ने जिस तरह हवा में उछलकर एक हाथ से लिटन दास का कैच लपका है उसे देखकर हर कोई दंग है। ऐसा लग रहा था कि खुद रोहित को विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने ये कैच लपका है।

कानपुर टेस्ट में 37 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी काबिलियत से उनके आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल, रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर आए दिन आलोचक उन्हें घेरते रहते हैं। लेकिन कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित ने जिस तरह हवा में उछलकर एक हाथ से लिटन दास का कैच लपका है उसे देखकर हर कोई दंग है। ऐसा लग रहा था कि खुद रोहित को विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने ये कैच लपका है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है। 

बारिश के चलते कानपुर टेस्ट मैच पहले तीन दिन बाधित रहा। महज 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। बांग्लादेश ने मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 107 रन बनाए  थे, इसके बाद दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच के चौथे दिन यानी सोमवार को बांग्लादेश ने इससे आगे खेलना शुरू किया और 170 रनों तक 6 विकेट गंवा दिए थे। मेहमान टीम को पांचवां झटका लिटन दास के रूप में लगा, जो 30 गेंद पर 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। 

रोहित शर्मा मिड ऑफ पर खड़े थे, 50वें ओवर की चौथी गेंद थी और लिटन दास ने इसे हवा में खेल लिया। लिटन का ये शॉट काफी तेज तर्रार था, रोहित हवा में उचले और एक हाथ से आसानी से इस कैच को लपक लिया। रोहित की हवा में उछलने की टाइमिंग इतनी बढ़िया थी, कि गेंद उनके हाथ में चिप सी गई। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर ये टेस्ट मैच खेला जा रहा है और अब महज दो दिन का खेल बचा है। 

#ind #ban #rohit #sharma #catch #slap #critics #fitness #anpur #test #video

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments