Monday, November 4, 2024
HomeSportsIND vs NZ Pitch Report: वानखेड़े की पिच का कैसे रहेगा मिजाज?...

IND vs NZ Pitch Report: वानखेड़े की पिच का कैसे रहेगा मिजाज? कीवी टीम के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया – Viral News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान टीम की नजरें इस मुकाबले को भी जीतकर भारत का सूपड़ा साफ करने पर होगी। सीरीज के शुरु के दो टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं भारत को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो वह सीरीज तो नहीं लेकिन अपनी साख जरूर बचा लेगी। 12 साल बाद टीम इंडिया लंबी विनिंग स्ट्रीक गंवा चुका है, अब रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड 3-0 से सीरीज हारने से बचना चाहेगा। 
वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को खूब रास आती है। पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होते हैं, वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होना शुरू हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। रोहित शर्मा और टॉम लैथम की भी नजरें इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी। पहले बैटिंग करते हुए वानखेड़े का औसतन स्कोर 339 रनों का रहा है। 

वानखेड़े स्टेडियम टेस्ट मैच रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत गए मैच- 11
बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 12
टॉस हारकर जीते गए मैच- 7 
ड्रॉ हुए मैच- 7 
 
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 64 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें टीम इंडिया ने 22 जीते हैं और कीवी टीम ने 15 ही जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत में दोनों टीमों के बीच 37 मुकाबले हुए हैं जिसमें 17-4 की बढ़त के साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड से आगे है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत दो तो न्यूजीलैंड एक मैच जीता है। कीवी टीम ने आखिरी बार वानखेड़े में 1988 में मैच जीता था।  

#IND #Pitch #Report #वनखड #क #पच #क #कस #रहग #मजज #कव #टम #क #खलफ #लज #बचन #उतरग #टम #इडय

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments