Sunday, November 3, 2024
HomeTech & GadgetsIndias Sudarshan S 400 Failed 80 of attacks in exercise by indian...

Indias Sudarshan S 400 Failed 80 of attacks in exercise by indian air force – Viral News

India Test S-400 System : इस्राइल और गाजा के बीच जब जंग छिड़ी, तो इस्राइल को मिसाइली हमलों से बचाने में उसके एयर डिफेंस सिस्‍टम की अहम भूमिका रही। भारत ने भी अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को मजबूत बनाने के लिए रूस के साथ डील की है। रूस के पास S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम है, जो अब भारत में आ गया है। युद्ध की स्थिति में यह हमारे देश को कितना सुरक्षित रख पाएगा, इसकी टेस्टिंग इंडियन एयरफोर्स ने की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जो रिजल्‍ट सामने आए, वो उत्‍साह बढ़ाने वाले हैं।  

एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एयरफोर्स ने एक एक्‍सरसाइज की। इसमें सुदर्शन एस-400 सिस्‍टम (Sudarshan S-400) ने ‘दुश्मन पैकेज’ के 80 फीसदी को ‘मार गिराया’। यानी 80 फीसदी हमलों को नेस्‍तनाबूत कर दिया गया। साथ ही बचे हुए 20 फीसदी टार्गेट्स को मिशन से पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। 

रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर लंबी दूरी वाले एयर डिफेंस मिसाइल सिस्‍टम के तीन स्क्वाड्रन को तैनात किया है। एक और रिपोर्ट कहती है कि हाल के वर्षों में चीन ने एलएसी (लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल) पर काफी तैयारी की है। अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया है। 

चीन की तैयारी को देखते हुए भारत ने ‘सुदर्शन S-400′ सिस्‍टम को इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया है। रूस के ‘S-400′ सिस्‍टम को भारत में सुदर्शन कहा जा रहा है। सुदर्शन नाम सुदर्शन चक्र से लिया गया है, जो भगवान श्रीकृष्‍ण का एक अस्‍त्र है। याद रहे कि भारत और रूस के बीच 4.2 अरब डॉलर की डील 4 एस400 स्क्वाड्रन के लिए हुई थी। इनमें से 2 स्क्वाड्रन अभी मिलने बाकी हैं, जिनकी डिलिवरी 2026 तक होने की उम्‍मीद है।  
 

What is S-400? 

S-400 एक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम है, जो सतह से हवा में मार करता है। इसकी मदद से दुश्‍मन की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, यूएवी, छोटी दूरी की मिसाइलों आदि को मार गिराया जा सकता है। S-400 को रूस ने डेवलप किया है। 

 <!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments