Saturday, September 7, 2024
HomeTech & GadgetsInfinix Hot 50 5G Price in india Rs 9999 launched sale flipkart...

Infinix Hot 50 5G Price in india Rs 9999 launched sale flipkart discount 8gb ram – Viral News

Infinix Hot 50 5G Launched : इनफ‍िनिक्‍स ने भारत में Infinix Hot 50 5G को लॉन्‍च कर दिया है। यह 10 हजार रुपये से कम में आने वाला 5जी स्‍मार्टफोन है। Hot 50 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें 8 जीबी तक रैम है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से जुड़ी है। 5 हजार एमएएच की बैटरी फोन में दी गई है और 18 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 
 

Infinix Hot 50 5G Price in india 

Infinix Hot 50 5G को वाइब्रैंट ब्‍लू, स्‍लीक ब्‍लैक, सेज ग्रीन और ड्रीमी पर्पल कलर्स में लाया गया है। इसके 4GB + 128GB मॉडल के दाम 9,999 रुपये हैं। 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1 हजार रुपये का डिस्‍काउंट भी उपलब्‍ध है। 9 सितंबर की दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होगी। 
 

Infinix Hot 50 5G Specifications, features 

Infinix Hot 50 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्‍प्‍ले है। डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्‍सल्‍स है और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। Hot 50 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ माली-G57 MC2 जीपीयू है। 4 और 8 जीबी रैम ऑप्‍शन में यह फोन आता है। 

फोन में 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर XOS 14.5 की लेयर है। 

Infinix Hot 50 5G में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है। वह Sony IMX582 सेंसर है। साथ में डेप्‍थ सेंसर मिल जाता है। फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। 

फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे आईपी54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि फोन धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। 188 ग्राम वजन वाले Infinix Hot 50 5G में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस मौजूद हैं। 
 

<!–

–>

#Infinix #Hot #Price #india #launched #sale #flipkart #discount #8gb #ram

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments