Thursday, September 19, 2024
HomeTech & GadgetsInfinix Launches ZeroBook Ultra With Up to Intel Core Ultra 9 CPU,...

Infinix Launches ZeroBook Ultra With Up to Intel Core Ultra 9 CPU, 100W Fast Charging – Viral News

डिवाइसेज मेकर Infinix ने भारत में ZeroBook Ultra लैपटॉप को लॉन्च किा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Intel Core Ultra 9 तक दिए गए हैं। यह लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ है। यह विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 15.6 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले है। इस लैपटॉप की 70 Wh की बैटरी को USB Type-C पोर्ट के जरिए 100 W पर चार्ज किया जा सकता है। 

इस लैपटॉप के Core Ultra 5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट का प्राइस 59,990 रुपये, Core Ultra 7 का 69,990 रुपये और Core Ultra 9 वाले वेरिएंट का 84,990 रुपये का है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए 10 जुलाई से की जाएगी। फ्लिपकार्ट ने इस लैपटॉप को HDFC बैंक के कार्ड्स से खरीदने पर 2,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की है। इस पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। 

Infinix ZeroBook Ultra के स्पेसिफिकेशंस

यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर चलता है। इसमें 15.6 इंच फुल HD+ (1,080 x 1,920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसकी स्क्रीन का 178 डिग्री व्युइंग एंगल है। इसमें Intel Core Ultra 9 तक प्रोसेसर Intel Arc ग्राफिक्स के साथ हैं। यह प्रोसेसर AI फीचर्स के लिए Intel AI Boost Neural Processing Units (NPU) के साथ है। इसमें 32 GB तक का LPDDR5X RAM है। यह लैपटॉप गेमिंग के लिए 60 fps दे सकता है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए ICE Storm 2.0 कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। 

ZeroBook Ultra में दो USB 3.0 पोर्ट, दो USB Type-C पोर्ट, SD कार्ड स्लॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक और HDMI 1.4 पोर्ट है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और Wi-Fi के विकल्प हैं। इस लैपटॉप में वीडियो कॉल के लिए फुल HD वेबकैम दिया गया है। इसमें दो माइक्रोफोन DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ हैं। इस लैपटॉप में बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड है। इसकी 70Wh की बैटरी 100 W एडैप्टर के इस्तेमाल से फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस बैटरी के पूरी तरह चार्ज होने पर 13 घंटे तक 1080 p वीडियो प्लेबैक या 10 घंटे तक वेब ब्राउजिंग की जा सकती है। हाल ही में Infinix ने Note 40 5G को लॉन्च किया था। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Laptop, Webcam, Processor, Smartphone, Market, Demand, Launch, Variants, Infinix, Display, Battery, Flipkart, Storage, Intel, Prices

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments