Friday, October 11, 2024
HomeTech & GadgetsInfinix to Launch Note 40X Next Month in India, 108-Megapixel Primary Camera...

Infinix to Launch Note 40X Next Month in India, 108-Megapixel Primary Camera – Viral News

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Infinix का Note 40X अगले महीने देश में लॉन्च किया जाएगा। हाल की Note 40 सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह Note 40X 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा होगी। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। 

इस स्मार्टफोन को 5 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे Lime Green, Palm Blue और Starlit Black कलर्स में लाया जाएगा। Infinix ने Note 40X की इमेज शेयर की हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। ये कैमरा रेक्टैंगुलर शेप में LED फ्लैश के साथ हैं। इसके डिस्प्ले में सेंटर पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले होगा। इसमें आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाली ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। 

Note 40X में DTS Audio के साथ डुअल स्पीकर्स मिलेंगे। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया जाएगा। देश में इसका प्राइस लगभग 10,000 रुपये का हो सकता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। 

पिछले महीने Infinix ने ZeroBook Ultra लैपटॉप को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Intel Core Ultra 9 तक दिए गए हैं। यह लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ है। यह विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 15.6 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले है। इस लैपटॉप की 70 Wh की बैटरी को USB Type-C पोर्ट के जरिए 100 W पर चार्ज किया जा सकता है। इस लैपटॉप के Core Ultra 5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट का प्राइस 59,990 रुपये, Core Ultra 7 का 69,990 रुपये और Core Ultra 9 वाले वेरिएंट का 84,990 रुपये का है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर चलता है। इसमें 15.6 इंच फुल HD+ (1,080 x 1,920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। ZeroBook Ultra में Intel Core Ultra 9 तक प्रोसेसर Intel Arc ग्राफिक्स के साथ हैं। यह प्रोसेसर AI फीचर्स के लिए Intel AI Boost Neural Processing Units (NPU) के साथ है। <!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments