Friday, September 20, 2024
HomeTech & GadgetsInfinix Zero 40 5G expected launch with 12GB ram 45W fast charge...

Infinix Zero 40 5G expected launch with 12GB ram 45W fast charge spotted FCC listing more details – Viral News

Infinix का एक नया स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए सामने आया है। यह फोन Infinix Zero 40 5G हो सकता है। फोन इससे पहले यूरोप के सर्टिफिकेशन में भी स्पॉट किया जा चुका है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को Geekbench लिस्टिंग में भी देखा जा चुका है। इन सभी सर्टिफिकेशंस में इस फोन के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के बारे में अन्य डिटेल्स। 

Infinix Zero 40 5G कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन हो सकता है जो FCC लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। यह फोन X6861 मॉडल नम्बर के साथ यहां नजर (via) आया है। यूरोप के EEC सर्टिफिकेशन में भी इसे देखा जा चुका है। वहीं, फोन की Geekbench लिस्टिंग बताती है कि इसमें Dimensity 8200 चिपसेट देखने को मिल सकता है। डिवाइस Android 14 OS के साथ लॉन्च हो सकता है। पुराने मॉडल से तुलना करें तो इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। फोन के कलर वेरिएंट्स में से पोलर ब्लैक भी एक वेरिएंट हो सकता है। 

फोन के डिजाइन को लेकर अनुमान है कि यह राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में रियर में तीन कैमरा देखने को मिल सकते हैं। जिसके साथ में डुअल LED फ्लैश भी देखने को मिल सकता है। फोन 12 जीबी रैम, और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, इसका एक वेरिएंट 12 जीबी रैम, और 256 जीबी कंफिग्रेशन में भी लॉन्च हो सकता है। एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में NFC कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसमें 45W फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है। 

Infinix Zero 30 5G (Review) भारत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी के शुरुआती वेरिएंट के साथ 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 24,999 रुपये में आता है। फोन गोल्डन आवर और रोम ग्रीन कलर में आता है। इसमें 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए यह 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। 5,000mAh बैटरी के साथ इसमें 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments