Saturday, September 7, 2024
HomeTech & GadgetsiPhone 15 Plus get big Discount on flipkart before iPhone 16 launch...

iPhone 15 Plus get big Discount on flipkart before iPhone 16 launch – Viral News

iPhone 15 Plus Discount : ऐपल की iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्‍च होने के लिए तैयार है। उससे पहले iPhone 15 Plus को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डिस्‍काउंट में बेचा जा रहा है। iPhone 15 Plus को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया था। iPhone 15 Plus पर मिल रहे डिस्‍काउंट को वो लोग भुना सकते हैं, जो iPhone 16 सीरीज को अभी खरीदने के मूड में नहीं हैं। 
 

iPhone 15 Plus Discounted Price in India

iPhone 15 Plus की कीमत Apple इंडिया की वेबसाइट पर 128 जीबी वेरिएंट के लिए 89,600 रुपये है। यही वेरिएंट मौजूदा वक्‍त में Flipkart पर 13,601 रुपये के डिस्‍काउंट के साथ 75,999 रुपये है। इसके अलावा, ग्राहक एक्‍सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं, जिससे आईफोन 15 प्‍लस की कीमत और कम हो सकती है।  

HSBC और फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI का यूज करने वाले लोग 1,500 रुपये का डिस्‍काउंट और पा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा या बॉबकार्ड रखने वाले और यूपीआई ट्रांजैक्‍शंस करने वाले लोगों को 1 हजार रुपये का एडिशनल डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। 

इसके अलावा iPhone 15 Plus का 256GB और 512GB मॉडल भी Flipkart पर डिस्‍काउंट में लिया जा सकता है। उनकी कीमत क्रमश: 85,999 रुपये और 1 लाख 5 हजार 999 रुपये है। ऐपल की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर ये वेरिएंट 99,600 रुपये और 1 लाख 19 हजार 600 रुपये में लिस्‍ट हैं।  
 

iPhone 15 Plus Specifications, Features

iPhone 15 Plus में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2um क्वाड पिक्सल सेंसर और f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा मिलता है, जो नए कैमरा आइलैंड में फिट है। Apple iPhone 15 Plus में कंपनी की A16 बायोनिक चिप दी गई है। यह Apple का पहला फोन है, जिनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। 
 

<!–

–>

#iPhone #big #Discount #flipkart #iPhone #launch

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments