Thursday, September 19, 2024
HomeTech & GadgetsiQoo Z9 Pro May Soon Launch in India, Listed on BIS Website...

iQoo Z9 Pro May Soon Launch in India, Listed on BIS Website – Viral News

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo का Z9 Pro जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी की Z9 सीरीज का हिस्सा होगा। इस स्मार्टफोन की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। हाल ही में कंपनी ने iQOO Z9 Lite को पेश किया था। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BIS की वेबसाइट पर iQoo Z9 Pro मॉडल नंबर I2305 के साथ लिस्टेड है। हालांकि, इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है। Camera FV-5 डेटाबेस पर एक अन्य लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट होने की जानकारी दी गई है। iQoo Z9 Pro में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ दिया जा सकता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले हो सकता है। iQoo Z9 सीरीज में यह प्रीमियम मॉडल हो सकता है। 

कंपनी ने मई में Pad 2 Pro को तीन RAM और स्टोरेज के विकल्पों में लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ दिया गया है। पिछले सप्ताह Vivo के इस सब-ब्रांड ने Pad 2 Pro के 16 GB के RAM और 1 TB की स्टोरेज वाले नए वेरिएंट को चीन में पेश किया है। इस टैबलेट के नए वेरिएंट का प्राइस CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) का है। इसे चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Pad 2 Pro के 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 16 GB + 512 GB वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः CNY 3,399 (लगभग 38,000 रुपये), CNY 3,699 (लगभग 41,000 रुपये) और CNY 4,099 (लगभग 45,000 रुपये) हैं। 

यह टैबलेट Android पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलता है। इसमें 13 इंच 3.1K (2,064 x 3,096 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 9300+ दिया गया है। इसमें 16 GB तक RAM और 1 TB की स्टोरेज है। Pad 2 Pro में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए  Wi-Fi, Bluetooth, OTG और USB Type-C पोर्ट के विकल्प दिए गए हैं। 
 <!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments