Thursday, September 12, 2024
HomeSportsliton das broke mushfiqur rahim record hit 138 runs against pakistan 2nd...

liton das broke mushfiqur rahim record hit 138 runs against pakistan 2nd test – Viral News

प्रतिरूप फोटो

ANI

Kusum । Sep 1 2024 8:52PM

रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने जैसी पारी खेली उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। एक वक्त पर मेहमान टीम बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट 26 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद लिटन दास ने जिस तरह से पाकिस्तान की गेंदबाजी का सामना किया और शतक लगाया वो बेमिसाल ही था।

पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने जैसी पारी खेली उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। एक वक्त पर मेहमान टीम बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट 26 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद लिटन दास ने जिस तरह से पाकिस्तान की गेंदबाजी का सामना किया और शतक लगाया वो बेमिसाल ही था। 

टेस्ट क्रिकेट में ये पाकिस्तान के खिलाफ लिटन दास की बेस्ट पारी रही। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ लिटन दास की टेस्ट में बेस्ट पारी 114 रन की थी, लेकिन उन्होंने इस स्कोर को पार कर लिया। इसके अलावा अपनी इस शतकीय पारी के बाद उन्होंने अपनी टीम के सीनियर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में भी सफलता हासिल कर ली। लिटन दास ने इस मुकाबले में मेंहदी हसन मिराज के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 165 रन की बेहतरीन साझेदारी की। लिटन की इस पारी के दम पर बांग्लादेश ने 262 रन बनाए जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। 

टेस्ट क्रिकेट में लिटन दास की पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट पारी 114 रन की थी जो उन्होंने साल 2021 में खेली थी, लेकिन 3 साल के बाद उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को सुधार लिया। रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने इस टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 छक्के और 13 चौकों की मदद से 138 रन बनानए और इस दौरान उन्होंने 228 गेंदों का सामना किया। 

#liton #das #broke #mushfiqur #rahim #record #hit #runs #pakistan #2nd #test

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments