Sunday, November 3, 2024
HomeTech & GadgetsMicrosoft outage latest update impact on worldwide what is BSOD Error and...

Microsoft outage latest update impact on worldwide what is BSOD Error and CrowdStrike – Viral News

Microsoft global outage : दुनियाभर के देशों में लाखों लोग कई घंटों से हाथ पर हाथ धरे बैठ हैं! बड़ी टेक दिग्‍गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के विंडोज में आए ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर के कारण लैपटॉप और पीसी काम नहीं कर रहे और शटडाउन हो जा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यह एरर हाल ही में आए क्राउडस्ट्राइक अपडेट (CrowdStrike update) के कारण हो रहा है। इसके कारण दुनियाभर के बिजनेसेज और सरकारी कामकाज पर असर पड़ा है। 

रिपोर्टों के अनुसार, आउटेज काे जल्‍द ठीक नहीं किया गया, तो परेशानी बढ़ सकती है। दुनिया में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत फ्लाइट ऑपरेशंस में आई है। भारत में लगभग सभी कंपनियां- विस्तारा, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन कंपनियों की बुकिंग, चेक-इन और उड़ान से जुड़े अपडेट प्रभावित हो रहे हैं। 

एक सोशल मी‍डिया पोस्‍ट में स्‍पाइसजेट ने लिखा कि हम फ्लाइट्स से जुड़े अपडेट देने में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रही है। समस्या के हल होने पर हम आपको अपडेट करेंगे। अकासा एयर और इंडिगो ने भी इसी तरह की जानकारी दी है। 

इंडिगो ने एक बयान जारी किया है कि उसके सिस्टम पर फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की खराबी का असर है।  इसकी वजह से बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास आदि पर असर पड़ सकता है। दिल्‍ली एयरपोर्ट की ओर से भी कहा गया है कि कुछ सर्विसेज प्रभावित हुई हैं। हम सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स के साथ काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि एयरलाइंस के साथ कनेक्‍ट रहें। 

बंगलूरू एयरपोर्ट पर भी दिक्‍कतें आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नहीं पता चल पाया है कि कितनी संख्‍या में फ्लाइट्स में देरी हुई है। 
 

न्‍यूज चैनल भी हुए प्रभावित 

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आउटेज से ऑस्‍ट्रेलिया भी प्रभावित हुआ है। एबीसी न्यूज 24 चैनल को न्‍यूज पैकेज चलाने में दिक्‍कतें आ रही हैं। वहीं, वूलवर्थ सुपरमार्केट में चेकआउट सिस्टम क्रैश हो गया है। लोगों के कार्ड काम नहीं कर रहे और पुलिस का सिस्‍टम भी ठप हुआ है। 

रिपोर्ट के अनुसार, लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर हुआ है। अमेरिका में एयरलाइंस के ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं और 911 इमरजेंसी सेवा पर असर पड़ा है। ब्रिटिश न्‍यूज चैनल स्काई न्यूज का प्रसारण बंद कर दिया गया है।
 

What is BSOD Error 

इसे ब्‍लैक स्‍क्रीन एरर के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी स्थिति तब आती है, जब कोई वजह विंडोज को जबरन शटडाउन या रिस्‍टार्ट करती है। इस दौरान यूजर्स को उनके लैपटॉप या पीसी पर मैसेज मिलता है कि आपके कंप्‍यूटर को नुकसान से बचाने के लिए विंडोज को बंद कर दिया गया है। ऐसे मैसेज दूसरी वजहों से भी मिलते हैं। मसलन- किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के इशू के कारण। शुक्रवार को सामने आई दिक्‍कत विंडोज की इंटरनल प्रॉब्‍लम नजर आ रही है। 
 <!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments