Saturday, September 21, 2024
HomeTech & GadgetsMoto G55 5G and G35 5G price euro 249 and euro 199...

Moto G55 5G and G35 5G price euro 249 and euro 199 launched with 50MP camera 5000mah battery specifications details – Viral News

Motorola ने अपने स्मार्टफोन्स की G सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन Moto G55 5G और Moto G35 5G के नाम से लॉन्च किए गए हैं। Moto G35 5G कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जबकि Moto G55 5G एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। दोनों ही फोन में 50MP का मेन कैमरा है, 5000mAh बैटरी है। Moto G35 5G के रूप में कंपनी ने बेहद सस्ते दामों में आकर्षक फीचर्स वाला 5G फोन पेश करने की कोशिश की है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Moto G55 5G, Moto G35 5G price, availability

Moto G55 5G एक मिडरेंज फोन है जिसकी कीमत (via) €249 (लगभग 23,000 रुपये) बताई गई है। फोन को Twilight Purple, Smoky Green, और Forest Grey कलर्स में पेश किया गया है। 

Moto G35 5G का प्राइस €199 (लगभग 18,500 रुपये) है। फोन को Leaf Green, Guava Red, और Midnight Black कलर्स में पेश किया गया है। 

Photo Credit: Motorola

 

Moto G55 5G specifications

Moto G55 5G में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें  FHD+ रिजॉल्यूशन है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में  मीडियाटेक का Dimensity 7025 चिपसेट मिलता है जिसके साथ में 12 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। 

फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्टेड मेन कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट में यह 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस किया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट शामिल है। 
 

Moto G35 5G specifications

Moto G35 5G में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Unisoc T760 चिपसेट मिलता है जिसके साथ में 4 जीबी रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो प्राइमरी सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फोन सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। 

दोनों ही स्मार्टफोन में Android 14 आधारित Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम है। इनमें साउंड के लिए डुअल स्पीकर मिलते हैं जिनमें Dolby Atmos का सपोर्ट है। इसके अलावा 3.5mm जैक, microSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइसेज को IP52 रेटिंग मिली है।

<!–

–>

#Moto #G55 #G35 #price #euro #euro #launched #50MP #camera #5000mah #battery #specifications #details

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments