Moto S50 Price
कीमत की बात की जाए तो Moto S50 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 26,032 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,391 रुपये) है। यह स्मार्टफोन पर्सिमोन ऑरेंज, फ्लोरा ब्लू और लैटे जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Moto S50 Specifications
Moto S50 में 6.36 इंच की LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 3000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा यह फोन 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 13 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल गैलेक्सीकोर GC13A2 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल सैमसंग S5K3K1 टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ प्रीलोडेड आता है। अन्य फीचर्स में एनएफसी सपोर्ट और आईपी68 रेटिंग शामिल है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 154.1 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 170 ग्राम है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
#Motorola #Moto #S50 #Launched #50MP #Camera #68W #Charging #Price #Specs
Source link