Tuesday, September 17, 2024
HomeTech & Gadgetsmotorola razr 50 ultra and razr 50 launched in china 12gb ram...

motorola razr 50 ultra and razr 50 launched in china 12gb ram 50MP camera price features – Viral News

Motorola ने उसके नए फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन्‍स razr 50 और razr 50 Ultra को चीन में लॉन्‍च कर दिया है। razr 50 ultra में 6.9 इंच का FHD+ फोल्‍डेबल डिस्‍प्‍ले है। यह एक LTPO pOLED स्‍क्रीन है, जो 1 से 165Hz के बीच रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। बाहर की तरफ फोन में 4 इंच की FHD+ pOLED स्‍क्रीन दी गई है, जो पिछले मोटो फोल्‍ड फोन के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है। नए मोटो फोल्‍ड फोन क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलते हैं। इनकी 4 हजार एमएएच की बैटरी वायर्ड के साथ-साथ वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं इन फोन्‍स की कीमत और फीचर्स। 
 

Motorola razr 50 and razr 50 Ultra Price 

motorola razr 50 को मून वेलवेट ब्‍लैक, एलिफेंट ग्रे और पैशन ऑरेंज कलर्स में लिया जा सकता है। दाम  8GB + 256GB मॉडल के लिए 3699 युआन यानी लगभग 42,500 रुपये हैं। 12GB + 512GB मॉडल 3999 युआन यानी लगभग 45,945 रुपये का है। 

motorola razr 50 Ultra को विटेंज डेनिम, मॉडर्न ग्रीन और सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन कलर्स में लाया गया है। इसके दाम 12GB + 256GB मॉडल के लिए 5699 युआन यानी लगभग 65,470 रुपये हैं। 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 6199 युआन लगभग 71,220 रुपये है। ये फोन जल्‍द भारत में भी आ सकते हैं। 
 

Motorola razr 50 and razr 50 Ultra Specifications 

शुरुआत करते हैं motorola razr 50 ultra से। इसमें 6.9 इंच का FHD+ pOLED LTPO इंटरनल डिस्‍प्‍ले है। डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन 2640×1080 पिक्‍सल्‍स और रिफ्रेश रेट 1-165Hz के बीच है। डॉल्‍बी विजन के अलावा 3 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस इसकी खूबियां हैं। फोन का एक्‍सटरनल डिस्‍प्‍ले 4 इंच है और गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन लिए हुए है। 

razr 50 ultra में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत है। उसके साथ एड्रिनो 735 GPU और 12 जीबी तक रैम है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। डुअल सिम की सुविधा है, जिसमें एक स्‍लॉट ई-सिम के लिए है। 

फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा ओआईएस के साथ है। उसे सपोर्ट करता है 50 एमपी का 2एक्‍स टेलिफोटो कैमरा। फ्रंट में 32 एमपी का सेंसर दिया गया है। यह 5जी डिवाइस 4 हजार एमएएच बैटरी को पैक करती है जो 44 वॉट की टर्बो फास्‍ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग से फुल हो जाती है। फोन का वजन 189 ग्राम है। 

दूसरी ओर, motorola razr 50 का 6.9 इंच का डिस्‍प्‍ले 120 हर्त्‍ज तक रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 2600 निट्स है। फोन में 3.6 इंच का एक्‍सटरनल डिस्‍प्‍ले है, जो 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसके डिस्‍प्‍ले को भी गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। 

motorola razr 50 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 12 जीबी तक रैम सपोर्ट है। यह फोन भी एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा सेंसर है। उसके साथ 13 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का है। 188 वजन वाले motorola razr 50 में 4200 एमएएच की बैटरी है, जोकि 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments