Thursday, September 19, 2024
HomeTech & GadgetsMotorola to Launch Razr 50 Next Month in India, Amazon Page Goes...

Motorola to Launch Razr 50 Next Month in India, Amazon Page Goes Live, Samsung, Realme, Oneplus – Viral News

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का Razr 50 अगले महीने देश में लॉन्च किया जाएगा। इस फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3.6 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन होगी। इस स्मार्टफोन को जून में चीन में Razr 50 Ultra के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने इसके कुछ टीजर्स दिए हैं। 

Motorola ने बताया है कि Razr 50 को 9 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। एमेजॉन पर इस स्मार्टफोन के लिए एक वेबपेज पब्लिश किया गया है। इसमें Razr 50 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है। इसमें 3.6 इंच कवर डिस्प्ले होगा। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में सबसे बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले है। इसमें कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का चीन में प्राइस CNY 3,699 (लगभग 47,000 रुपये) का है। 

Razr 50 में 6.9 इंच फुल HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच का फुल HD+ (1,056×1,066 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300X 12 GB तक के RAM और 512 GB तक की स्टोरेज के साथ है। Razr 50 की डुअल आउटर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। इसके इनर डिस्पले पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी 4,200 mAh की बैटरी 30 W वायर्ड और 15 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

अगले कुछ वर्षों में Motorola ने अपनी बिक्री तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका अगले तीन वर्षों में टॉप 3 स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल होने का टारगेट है। पिछले कुछ वर्षों में इसकी Razr सीरीज के स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स  से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में कंपनी के प्रेसिडेंट, Sergio Buniac ने बताया कि वह चीन के मार्केट को छोड़कर स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट में अगले तीन वर्षों में मोटोरोल को टॉप तीन में पहुंचाना चाहते हैं। कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अपनी Razr और Edge सीरीज के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी की है। इसके साथ ही यह Bose, Pantone और Corning जैसे ब्रांड्स के साथ टाई-अप कर अपने स्मार्टफोन्स में फीचर्स को बेहतर बनाने पर विचार कर रही है। 
 

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Demand, Specifications, Launch, Motorola, Design, Sales, Foldable, Lenovo, Prices

संबंधित ख़बरें

#Motorola #Launch #Razr #Month #India #Amazon #Page #Live #Samsung #Realme #Oneplus

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments