Noise Buds VS102 Elite price
Noise Buds VS102 Elite को भारत में Rs 899 में खरीदा जा सकता है। इन्हें ब्लैक, बीज, ग्रीन और पर्पल कलर्स में पेश किया गया है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से भी खरीदा जा सकता है।
Noise Buds VS102 Elite specifications
Noise Buds VS102 Elite में 11mm के ड्राइवर लगे हैं। डिजाइन इनका स्लीक है, और मॉडर्न बिल्ड के साथ आते हैं। कंपनी के अनुसार ये क्लियर ऑडियो और डीप बेस डिलीवर कर सकते हैं। ईयरबड्स में क्वाड माइक है, साथ में एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी है। जिससे म्यूजिक और कॉलिंग का बेहतर अनुभव ये दे सकते हैं। इन्हें मैटे फिनिश दिया गया है जिससे ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को एक मॉडर्न लुक मिल जाता है। देखने में ये प्रीमियम लगते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये 50 घंटे का प्लेटाइम दे सकते हैं। इनमें इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी है जिससे कि ये 10 मिनट के चार्ज में ही 120 मिनट का प्लेटाइम दे सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इनमें हैंड्स-फ्री कॉलिंग फीचर भी है। ये 50ms तक लो लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं। साथ ही Siri और Google Assistant का सपोर्ट भी दिया गया है। पसीने और पानी के छीटों में खराब होने से बचाने के लिए इनमें IPX5 रेटिंग दी गई है। कंपनी इनके साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।