Friday, September 13, 2024
HomeTech & GadgetsOnePlus 13 Launch October With BOE X2 Display Expected Specifications Details -...

OnePlus 13 Launch October With BOE X2 Display Expected Specifications Details – Viral News

OnePlus 13 के लॉन्च में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स ऑनलाइन सरफेस होने शुरू हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अपकमिंग OnePlus फ्लैगशिप तय लॉन्चटाइम से पहले ही मार्केट में कदम रख सकता है। इसमें Qualcomm का अघोषित Snapdragon 8 Gen 4 SoC मिलने की संभावना है। ऐसा प्रतीत होता है कि OnePlus 13 को BOE की सेकंड-जेनरेशन ओरिएंटल स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस के एक सीनियर ऑफिशियल द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट से इशारा मिलता है कि OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को अक्टूबर में इस बिल्कुल नए डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है।

OnePlus चाइना के प्रेसिडेंट Li Jie ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में बताया कि कंपनी BOE के साथ साझेदारी के तहत अगले महीने, यानी अक्टूबर में ‘सेकंड जेनरेशन ओरिएंटल स्क्रीन’ दुनिया के समाने पेश करने वाली है। यह कहीं न कहीं कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप, OnePlus 13 हो सकता है, जिसमें BOE की नेक्स्ट-जेन स्क्रीन (BOE X2) का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

पोस्ट में यह भी बताया गया है कि यह नेक्स्ट-जेन स्क्रीन बेहतर डिस्पले क्वालिटी, हाई ब्राइटनेस परफॉर्मेंस और पहले से अधिक आंखों की प्रोटेक्शन पर फोकस करेगी। पिछले साल, BOE की पहली पीढ़ी की X1 ओरिएंटल स्क्रीन के साथ OnePlus 12 को लॉन्च किया गया था, जहां से वनप्लस और बीओई के बीच साझेदारी की शुरुआत हुई थी। यह स्क्रीन डिस्प्ले बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म DisplayMate की A+ रेटिंग प्राप्त करने वाली चीन में निर्मित पहली 2K स्क्रीन थी।

हालिया लीक्स ने OnePlus 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच 2K 8T LTPO पैनल शामिल होने का इशारा किया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। वहीं, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा मिल सकता है, जो कि Sony LYT-808 सेंसर होगा। इसके साथ ही सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।

फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इसे IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ये सभी फिलहाल लीक्स है और कंपनी द्वारा अभी इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम या इसके स्पेसिफिकेशन्स आधिकारिक पुष्टि होनी बकी है।
 

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

#OnePlus #Launch #October #BOE #Display #Expected #Specifications #Details

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments