Friday, September 13, 2024
HomeTech & GadgetsOnePlus Ace 5 Pro Ace 5 leaks suggest snapdragon 8 gen 4...

OnePlus Ace 5 Pro Ace 5 leaks suggest snapdragon 8 gen 4 soc 6000mah battery – Viral News

OnePlus Ace 5 स्‍मार्टफोन सीरीज को नवंबर में लॉन्‍च किए जाने की खबरें हैं। कहा जाता है कि कंपनी OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro पर काम कर रही है। टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन ने चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर अपकमिंग वनप्‍लस डिवाइसेज को लेकर जानकारी दी है। दावा है कि दोनों फोन स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर से पैक होंगे। इनमें बड़ी बैटरी और 1.5K रेजॉलूशन वाला  डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। OnePlus Ace 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्‍मीद है।  

DCS का लीक कहता है कि OnePlus Ace 5 में स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि Ace 5 Pro में स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर मिलेगा। ये फोन 6 हजार एमएएच की बैटरी से पैक हो सकते हैं। दोनों डिवाइसेज में BOE X2 8T LTPO डिस्‍प्‍ले मिल सकता है, जिसमें 1.5K रेजॉलूशन होगा। हालांकि डिस्‍प्‍ले में कर्व नहीं होंगे। वह फ्लैट होगा, जिसके बेजल्‍स काफी पतले होंगे। 

OnePlus Ace 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्‍मीद है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का हो सकता है। इसमें अल्‍ट्रा थिन ऑप्टिकल फ‍िंगरप्रिंट सेंसर होने की बात कही जा रही है। बीते दिनों एक लीक में दावा किया गया था कि Ace 5 सीरीज का मुकाबला Redmi K80 सीरीज से होगा, जो लगभग उसी टाइम लॉन्‍च होने वाली है। स्टैंडर्ड मॉडल यानी Ace 5 को बनाने में सिरेमिक का इस्‍तेमाल होने की उम्‍मीद है। 

अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, यह संभावना है कि Oneplus Ace 5 Pro चीन के बाहर लॉन्च नहीं होगा। वहीं, ग्लोबल मार्केट में Ace 5 का नाम बदलकर OnePlus 13R किया जा सकता है। यह जनवरी 2025 में वनप्लस 13 सीरीज के साथ आ सकता है। 

वनप्‍लस ऐस 5 सीरीज को लेकर ये सभी जानकारियां लीक्‍स पर आधारित हैं। कंपनी ने ऑफ‍िशियली कोई जानकारी नहीं दी है। साल 2024 की आखिरी त‍िमाही में कई स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है। उनमें से ज्‍यादा प्रीमियम सेगमेंट में आएंगे। Oneplus Ace 5 को अगर पेश किया जाता है, तो वह सबसे पहले चीन में और फ‍िर बाकी मार्केट्स में आएगी। 
 

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

#OnePlus #Ace #Pro #Ace #leaks #suggest #snapdragon #gen #soc #6000mah #battery

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments