Saturday, September 7, 2024
HomeTech & GadgetsOnePlus Nord CE 4 Lite 5G sale offers 2000 rs discount for...

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G sale offers 2000 rs discount for prime members details – Viral News

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G sale offers : वनप्‍लस ने अपने सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को हाल में भारत में लॉन्‍च किया है। आज यानी 27 जून से इस स्‍मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। फोन की ऑफ‍िशियल कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है लेकिन अगर आपके पास प्राइम मेंबरशिप है तो इस डिवाइस को ज्‍यादा डिस्‍काउंट के साथ खरीद पाएंगे। नए वनप्‍लस में पिछले साल आए Nord CE 3 Lite 5G के मुकाबले कई खूबियां हैं। डिस्‍प्‍ले, कैमरा और बैटरी के लेवल पर इसे अपग्रेड किया गया है।  
 

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G offers in india 

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज मॉडल के प्राइस 19,999 रुपये हैं। वहीं, 8GB RAM और 256GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। फोन को वनप्‍लस की वेबसाइट, पार्टनर रिटेल स्‍टोर्स के अलावा एमेजॉन से लिया जा सकता है। 

अगर आप ICICI बैंक और OneCard के कार्डहोल्‍डर्स हैं तो 1 हजार रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, एमेजॉन के प्राइम मेंबर्स को कूपन के रूप में एक हजार रुपये का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। यह कूपन 128 जीबी वेरिएंट पर प्रभावी है और फोन की कीमत को 17999 रुपये तक ले आता है। 
 

OnePlus Nord CE4 Lite Specifications

OnePlus Nord CE4 Lite में 6.67 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 1200 निट्स तक ग्लोबल मैक्सिमम ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 6nm 5G प्रोसेसर के साथ Adreno 619 GPU से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है।  वनप्लस का नया स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी से लैस है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYT-600 कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर्स और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, 5G SA/ NSA, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS/GLONASS/Beidou और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और छीटों से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 162.9, चौड़ाई 75.6, मोटाई 8.1mm और वजन 191 ग्राम है।
 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments