Friday, September 13, 2024
HomeTech & GadgetsOppo Find X8 Specifications Display Camera OS Details Leaked Ahead of Launch...

Oppo Find X8 Specifications Display Camera OS Details Leaked Ahead of Launch All Details – Viral News

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Find X8 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। सीरीज में Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Ultra शामिल हो सकते हैं। सभी मॉडल्स को लेकर पिछले कुछ समय में कई लीक्स ऑनलाइन शेयर हो चुके हैं, जिनमें इनके स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा मिला है। स्मार्टफोन्स 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले से लैस हो सकते हैं। वहीं, वेनिला मॉडल में फ्लैट, जबकि Pro मॉडल में माइक्रो कर्व्ड पैनल मिलने की जानकारी दी गई है। अब, Oppo Find X8 मॉडल के डिस्प्ले, कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारियों को लीक किया गया है।

चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) से अकाउंट चलाने वाले टिप्सटर ने एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि Oppo Find X8 में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच OLED डिस्प्ले होगा। ऐसा कहा गया है कि यह एक फ्लैट पैनल होगा, जो इसके पूर्ववर्ती (Oppo Find X7) से विपरीत है, जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं, दावा किया गया है कि Oppo Find X8 का मुख्य आकर्षण इसकी बैटरी होगी, जो ज्यादा क्षमता के लिए सिलिकॉन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। हालांकि टिप्सटर ने सटीक साइज की जानकारी नहीं दी है।

Oppo Find X8 में 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और Hasselblad ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम शामिल होने की जानकारी दी गई है। हालिया लीक्स में कहा गया था कि इसके मेन रियर कैमरा में बड़े 1/1.4-इंच साइज वाला 50-मेगापिक्सल Sony सेंसर होगा। लेटेस्ट लीक में यह भी कहा गया है कि बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए इसमें नई इमेज-प्रोसेसिंग एल्गोरिदम को जोड़ा जाएगा। वहीं, सॉफ्टवेयर के लिए कहा गया है कि Find X8 में ColorOS 15 वर्जन मिलेगा।

पिछली रिपोर्ट में कहा गया है कि अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन लाइनअप में अफवाहों में रहा MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर को Oppo Find X7 में मौजूद Dimensity 9300 SoC और Find X7 Ultra के Snapdargon 8 Gen 3 चिपसेट की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। इसी चिपसेट के अफवाहों में बनी हुई Vivo X200 सीरीज में भी शामिल होने की उम्मीद है। Oppo Find X8 सीरीज को अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। सीरीज के मॉडल्स 6,000mAh की बैटरी से लैस हो सकते हैं।

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments