Friday, September 20, 2024
HomeTech & GadgetsOukitel OT11 Tablet Launched Price 190 Dollars 11 Inch Display 8000mAh Battery...

Oukitel OT11 Tablet Launched Price 190 Dollars 11 Inch Display 8000mAh Battery Specifications Details – Viral News

चाइना-बेस्ड मोबाइल डिवाइस मैन्युफैक्चरर, Oukitel ने अपने टैबलेट लाइनअप में एक नया मॉडल – Oukitel OT11 जोड़ा है। नया टैबलेट 11-इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है। इसमें 8000mAh बैटरी मिलती है, जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि यह फुल चार्ज में 10 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग दे सकता है। इसे Widewine L1 सर्टिफिकेशन मिलता है, जिसकी बदौलत डिवाइस Netflix, Amazon Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर फुल रिजॉल्यूशन पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकता है। Oukitel OT11 टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Oukitel OT11 टैबेलेट को यूरोपियन यूनियन और यूके में लॉन्च किया गया है। दोनों रीजन में इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी के ई-स्टोर के अनुसार, EU और UK, दोनों क्षेत्रों में इसकी कीमत 189.99 डॉलर (करीब 15,800 रुपये) होगी। खबर लिखते समय तक प्रोडक्ट आउट-ऑफ-स्टॉक दिखाई दे रहा था। उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है। OT11 टैबलेट को ग्रे, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Oukitel OT11 Android 14-बेस्ड UI मिलता है। इसमें 11-इंच डिस्प्ले है, जो Widewine L1 सर्टिफिकेशन से लैस है। कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट UNISOC Tiger T606 SoC पर काम करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रैम को स्टोरेज की मदद से वर्चुअली 12GB और बढ़ाया जा सकता है, जिससे डिवाइस कुल (फिजिकल + वर्चुअल) 16GB रैम पर काम करेगा।

इसका वजन 524 ग्राम है और मोटाई 8mm है। इस टैबलेट में एक क्वाड लाउडस्पीकर सेटअप है जो सामने की ओर है। कैमरा सिस्टम की बात करें, तो यूजर्स को पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। 

OT11 में 8,000mAh बैटरी मिलती है, जिसे लेकर ब्रांड का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 10 घंटे तक वेब ब्राउजिंग मिल सकती है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, स्टाइलस और फेस अनलॉक शामिल हैं।

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments