Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsPhilips T3 series TV price 4599 yuan with 3gb ram 120Hz 4K...

Philips T3 series TV price 4599 yuan with 3gb ram 120Hz 4K display launched features more – Viral News

Philips ने टीवी सेग्मेंट में नए Philips T3 series TV लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये टीवी दो साइज- 65 और 75 इंच में उतारे हैं। टीवी में 4K क्वांटम डॉट (QD) mini-LED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, और 630 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें 50 से लेकर 100 तक बैकलाइट पार्टीशन फीचर है जिससे टीवी में रिच पिक्चर एक्सपीरियंस मिलने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। आइए जानते हैं फिलिप्स के इन नए टीवी की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Philips T3 series TV price

Philips T3 series TV को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। टीवी की कीमत 4599 युआन (लगभग 54,300 रुपये) से शुरू होती है। इन्हें JD.com से खरीदा जा सकता है। 
 

Philips T3 series TV specifications

Philips T3 series TV में 4K क्वांटम डॉट (QD) mini-LED डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में 3840 x 2160 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, और 630 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 65 इंच मॉडल में 630 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है, जबकि 75 इंच मॉडल में 610 निट्स की पीक ब्राइटनेस बताई गई है। इसमें 50 से लेकर 100 तक बैकलाइट पार्टीशन फीचर है।

Philips T3 series TV में बिल्ट-इन AI इमेज क्वालिटी चिप लगी है। इसमें Philips P5 इमेज क्वालिटी एन्हांसमेंट इंजन है जो अपने इंटेलिजेंट एल्गोरिदम से पिक्चर क्वालिटी को एडजस्ट करता रहता है। टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट है। इसमें 113% तक DCI-P3 वाइड कलर गेमट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही HDR10+ का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। 

Philips T3 टीवी में A55 क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसमें 3 जीबी रैम, और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। टीवी 3.84kHz PWM डिमिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जिससे आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ने से यह रोकता है। साउंड के लिए इसमें Dolby Atmos, और Dolby Digital Decoding+ सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट हैं, और एक USB 2.0 पोर्ट है। 

<!–

–>

#Philips #series #price #yuan #3gb #ram #120Hz #display #launched #features

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments